युवक के सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
करनाल के उचानी गांव में मंगलवार देर रात एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 32 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। वह गांव में अपने परिवार के साथ रहता था और एक फैक्टरी में काम करता था। परिजनों के अनुसार रवि पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थ
.
खाना देने गया था भाई
मंगलवार रात जब रवि का भाई उसे खाना देने के लिए ऊपर वाले कमरे में गया तो उसने देखा कि रवि फंदे पर लटका हुआ है। यह देखकर वह जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर परिवार और आस-पड़ोस के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। रवि को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी।
सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने कमरे की जांच की और वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
वार्ड पार्षद ने दी जानकारी, परिजन नहीं कर रहे किसी पर शक
वार्ड नंबर-1 के पार्षद सुभाष ने बताया कि रवि फैक्टरी में काम करता था और अब तक उसकी शादी नहीं हुई थी। वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था। उसके भाई ने जब खाना देने के लिए कमरे में देखा, तो रवि फंदे पर लटका हुआ मिला। रवि काफी अच्छा लटका था और अपने में ही मस्त रहता था।
डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या की आशंका
सदर थाना से जांच अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि युवक डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की है। परिजन भी किसी पर शक नहीं जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।