Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारकार और बाइक की टक्कर में 1 मौत, 1 घायल: पूर्णिया...

कार और बाइक की टक्कर में 1 मौत, 1 घायल: पूर्णिया GMCH में दूसरे का चल रहा इलाज, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार – Purnia News


तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को GMCH पूर्णिया लाया गया, जहां एक को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने

.

मृतक की पहचान अररिया के रानीगंज निवासी शिवनंदन कुमार के बेटे सिंटू कुमार (18) के रूप में हुई है। जबकि बाइक पर बैठे दूसरे घायल शख्स की पहचान रानीगंज निवासी कौशल कुमार (25) के रूप में की गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख चालक कार लेकर फरार हो गया।

इस हादसे में बाइक ड्राइव कर रहे शख्स की मौत हो गई।

मार्केटिंग करने जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता शिवनंदन कुमार ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार होकर घर से मार्केटिंग करने बाजार के लिए निकले थे। इसी दौरान रानीगंज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के आगे का हुलिया बिगड़ गया। वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देखकर युवक अपनी कार लेकर फरार हो गया। इस जबरदस्त हादसे में मौके पर ही बाइक ड्राइव कर रहे सिंटू कुमार की मौत गई।

जबकि बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे, जिसके बाद आनंद फानन में दोनों को GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। यहां डॉक्टर ने इलाज के क्रम में एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि नाजुक हालत में दूसरे युवक का इलाज जारी है।

वहीं मृतक के बाद परिजनों में मातम पसरा है। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है और शव को अपने साथ लेकर घर चले गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular