Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशरीवा में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक: ड्राइवर की...

रीवा में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया ट्रक: ड्राइवर की मौके पर मौत, महिला श्रमिक गंभीर; ईंट उतारकर  करहिया आ रहे थे – Rewa News


रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में करहिया मंडी के पास देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। नीचे लटक रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक महिला श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गई।

.

चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा के अनुसार, मृतक की पहचान प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है। सलमान ईंट लोड करके करहिया आया था। देर रात ईंट उतारने के बाद वापस लौटते समय उनका ट्रक बिजली के तार की चपेट में आ गया। हादसे में ट्रक पर मौजूद महिला श्रमिक फूलबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एमपीईबी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बिजली आपूर्ति बंद की, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के लिए बिजली कंपनी की घोर लापरवाही जिम्मेदार है। सड़क के ऊपर काफी नीचे लटक रहे हाइटेंशन तार के कारण यह दुर्घटना हुई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular