जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की मैं निंदा करता हूं। मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जब भी ऐसी कोई घटना हुई
.
रायपुर के कारोबारी दिनेश की भी इस हमले में मौत हो गई। हमारी सरकार जो भी मदद कर सकती है, वह करने की कोशिश कर रहे हैं। हमले के विरोध में आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
वहीं प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े घोषणाओं के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका? एजेंसियां हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं? देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं।
सीएम ने मुंबई जाने से पहले रायपुर एयरपोर्ट पर का- देश ने हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है।
कायराना हमले का हमारे जवान करारा जवाब देंगे- भूपेश
वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान करारा जवाब देंगे।

TS बोले देश जवाब मांगता है, खोखले भाषण नहीं
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने लिखा कि अभी एक हफ़्ते पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप से कम कर दिया गया है। लेकिन हाल ही में पहलगाम हमले के दिल दहला देने वाले दृश्यों ने उस कथन को तोड़ दिया है और इस सरकार की बड़ी विफलताओं को उजागर कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी, आपके बड़े-बड़े उद्घोषणा के बावजूद आतंकवाद क्यों नहीं रुका? जम्मू-कश्मीर में नागरिकों, तीर्थयात्रियों और हमारे सैनिकों की सुरक्षा के लिए आपकी सरकार ने क्या ठोस कदम उठाए हैं? हमारी खुफिया और सुरक्षा प्रणालियां ऐसे भयानक हमलों को रोकने में क्यों विफल हो रही हैं?
जवाबदेही तय होने से पहले और कितनी जानें जानी चाहिए? जब तक लोग खून बहाते रहेंगे, आप कब तक बयानबाजी के पीछे छिपे रहेंगे?
देश जवाब मांगता है- और खोखले भाषण नहीं।

बैज बोले आतंकवाद के खिलाफ हमारी एकता सबसे बड़ी ताकत
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। जिस बर्बरता से निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे हर संवेदनशील मन रुंध गया है।
हम शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। पूरा देश इस दुख की घड़ी में एकजुट है और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता ही सबसे बड़ी ताकत है। निर्दोषों के लहू की यह आह बेकार नहीं जाएगी।

डिप्टी सीएम और गृहमंत्री शर्मा बोले – मुंहतोड़ जवाब मिलेगा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है।
हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है।
आतंकियों को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।

रमन सिंह बोले – छत्तीसगढ़ के बेटे की कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में हमारे रायपुर के उद्यमी दिनेश मीरानिया की हत्या की खबर अत्यंत पीड़ादायक है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, और शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे। पूरा प्रदेश इस दर्द में उनके साथ खड़ा है।
छत्तीसगढ़ के बेटे की यह कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी भारतीय सेना और सुरक्षा बल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश अपने वीर नागरिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगा।

पर्यटकों पर हमला आतंकियों की कायरता- किरणदेव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है।
हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। ईश्वर दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। शोकाकुल परिवारजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं है।
आतंकियों को इस घटना का मुंहतोड़ जवाब अवश्य मिलेगा।

मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने भारत के स्वर्ग कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना हमला किया। आतंकवादियों के इस कायराना हमले से युवा कांग्रेस बेहद आहत है।
आतंकवाद के इस क्रूर कृत्य की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह हमला देश की मोदी सरकार और खुफिया एजेंसियों की विफलता को पूर्ण रूप उजागर करता है। उनके इंटेलिजेंस फेलियर का या नतीजा है।
हमले में 27 टूरिस्ट की मौत
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है।