Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeझारखंडअंडर-19 महिला क्रिकेट में धनबाद की बड़ी जीत: बबली कुमारी की...

अंडर-19 महिला क्रिकेट में धनबाद की बड़ी जीत: बबली कुमारी की नाबाद 47 रन की पारी से सिमडेगा को 3 विकेट से हराया – Chaibasa (West Singhbhum) News



इस जीत के साथ धनबाद के दो मैचों में 8 अंक हो गए हैं।

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट मैच में धनबाद ने सिमडेगा को 3 विकेट से हरा दिया। यह धनबाद की लगातार दूसरी जीत है।

.

सिमडेगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम 36.3 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। सिमडेगा की तरफ से माही आन्या ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। ज्योति कुमारी ने 23 और आरुषि गोडियाल ने 22 रन जोड़े। धनबाद की गेंदबाज वृष्टि कुमारी ने 5 विकेट लिए। अंकिता मौर्या को 2 विकेट मिले।

ओपनर बबली कुमारी ने 9 चौके लगाए

119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धनबाद ने 21 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच जीत लिया। ओपनर बबली कुमारी ने 9 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। कप्तान अयेशा अली ने 21 और प्रतिमा कुमारी ने 12 रन का योगदान दिया। सिमडेगा की कप्तान प्रियंका लूथरा ने 19 रन देकर 6 विकेट लिए।

बबली कुमारी बनी प्लेयर ऑफ द मैच

इस जीत के साथ धनबाद के दो मैचों में 8 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर है। धनबाद का सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय है। मैच के बाद बबली कुमारी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular