Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeझारखंडअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों को आगे बढ़ाने का आह्वान, धनबाद में...

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटियों को आगे बढ़ाने का आह्वान, धनबाद में भव्य समारोह आयोजित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर धनबाद में जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने और प्रसिद्धि अर्जित करने के लिए उनके हौसले को उड़ान देनी चाहिए। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि वे बेटियों को उचित मार्गदर्शन और शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें।समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और कहा कि बेटियां अपने अधूरे सपनों को पूरा करने का माध्यम बन सकती हैं। सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने महिलाओं से आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी शक्ति को पहचानने का आह्वान किया।

मुख्य कार्यक्रम और सम्मान समारोह:अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर समर्पित कला मंच के कलाकारों ने हारून रशीद के निर्देशन में एक मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया।16 सेविकाओं और 15 महिला पर्यवेक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 6 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया।6 नवजात शिशुओं की माताओं को पालना वितरित किया गया, 4 शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया और 4 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई।

एक होनहार खिलाड़ी को खेल किट प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनीता कुजूर, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, महिला थाना प्रभारी श्रीमती मीनू कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, सेविका, महिला पर्यवेक्षिका एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम ने समाज में बेटियों और महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने और उनके उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular