Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeहरियाणाअंबाला में अवैध शराब समान उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार: शाहजदपुर में...

अंबाला में अवैध शराब समान उपलब्ध कराने वाला गिरफ्तार: शाहजदपुर में पुलिस ने पकड़ी थी अवैध फैक्ट्री, पांच पहले ही काबू – Ambala News


शाहजदपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री

हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने अवैध शराब मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर अदातालत में पेश किया गया जहां से उसको तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है। अब उससे पुलिस पूछत

.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी सतविन्द्र

उपलब्ध कराता था सामान

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार अब तक की पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फैक्ट्री में ढक्कन, मशीन, रंग, फलेवर, लेबल, होलोग्राम आदि सामान उपलब्ध कराता था। मामले में अब तक कुल 06 आरोपियों को काबू किया जा चुका है।

ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

आरोपी गुरप्रीत सिंह निवासी गांव उपरली धमोली, सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बपोली, संदीप निवासी गांव धनाना, सचिन निवासी गांव गोबिंदपुर थाना शहजादपुर जिला अंबाला व बिट्टू निवासी शहजादपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस जांच के दौरान बरामद किया गया सामान

पुलिस जांच के दौरान बरामद किया गया सामान

ये सामान हुआ था बरामद सामान

शराब की 109 पेटियां, 80 लीटर तैयारशुदा अवैध शराब, 2 कैन शराब 100 लीटर, 3 ड्रम स्पिरिट कुल 540 लीटर, 12 खाली ड्रम, 30 ड्रमी, 20 लीटर की 6 बोतल, 9600 खाली बोतलें, 4 टंकी, फूड कलर, कार्मेल कलर, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर, गत्ता पेटी, होलोग्राम नंबर, क्यूआर कोड, मधानी व शराब बनाने के अन्य उपकरणों व गाड़ी बरामद किए हैं।

रिहायशी इलाके में शराब बनाने की मिली सूचना

शहजादपुर थाना पुलिस को 30 अप्रैल की रात सूचना मिली कि रिहायशी इलाके में नकली शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने रात करीब 10 बजे बताए गए मकान में छापा मारा तो अंदर काम कर रहे 3 लोग भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। अंदर जाकर देखा तो शराब बनाई जा रही थी।

जानकारी देते शहजादपुर एसएचओ जितेंद्र

जानकारी देते शहजादपुर एसएचओ जितेंद्र

शराब बनाने संबंधी कोई भी कागजात नहीं दिखा सके

पुलिस को मकान के अंदर से हरियाणा और पंजाब में बिकने वाले देसी शराब के अलग-अलग ब्रांड की सैकड़ों पेटियां मिलीं। शराब बनाने की मशीनों से लेकर आरओ, बड़े-बड़े ड्रम, कार्टून से लेकर केमिकल व खाली बोतलें व ढक्कन बरामद हुए। पुलिस ने जब हिरासत में लिए गए लोगों से फैक्ट्री का लाइसेंस सहित अन्य कागजात मांगे तो वे कुछ नहीं दिखा सके। इस पर पुलिस ने एक्साइज टीम को मामले की जानकारी दी।

मोटा संतरा, हीर सौंफी और माल्टा ब्रांड के रैपर मिले थे

पुलिस को जांच में हरियाणा ब्रांड हीर सौंफी, मोटा संतरा ही नहीं बल्कि पंजाब के माल्टा ब्रांड से पैक की गईं शराब की बोतलें भी मिलीं। शुरूआती गिनती में पैक की गई पेटियों की संख्या 150 के आसपास बताई गई। बताया जा रहा है कि इस शराब को हरियाणा और पंजाब में सप्लाई किया जा रहा था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular