अंबाला में एक टायर की दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने दुकान का शटर और ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान मालिक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई
.
कुलजीत सिंह निवासी धूलकोट के अनुसार उनकी साहिनी टायर्स के नाम से दुकान चलाते है। वह शनिवार रात 8 बजे दुकान बन्द करके घर चले गए थे। जब अगले दिन सुबह वह 8 बजे अपनी दुकान पर आए तो देखा कि दुकान का शटर व ताले टुटे हुए थे। उसके बाद उन्होंने लोगों को बताया व अपने घर से लोगों को बुला लिया। जिसके बाद उन्होंने दुकान को चेक किया तो दुकान के गल्ले में पड़े लगभग 5 हजार रुपए कैश व कुछ टायर दुकान से गायब हुए हैं।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुकान का मुआयना किया। सीसीटीवी की मदद से चोरों की पहचान की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार चोरों की धडपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गईं हैं। जल्द ही जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कई वर्षों से चल रही है दुकान
दुकान संचालक ने बताया कि वह बीते कई वर्षों से यहां दुकान चला रहे हैं, आज तक कोई ऐसी घटना नहीं हुई है। आज जब पहली बार ऐसी घटना हुई है। तो दुकान चलाने में भी अब डर का माहौल है। उन्होंने बताया कि इस चोरी से अधिक नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन, अब ऐसी घटना दोबारा होने से डर लगता है। पुलिस को सूचना दी गई है।