हरियाणा के अंबाला पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर लिया है। नशा तस्कर के पास से 3 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और वह किस गिरोह के लिए काम करता था यह जानकारी जुटा रही है। दरअसल, अंबाला पुलिस की एंटी नारको
.
बिहार का रहने वाला है युवक
पुलिस अधीक्षक अंबाला ने बताया कि अंबाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत ही यह कार्रवाई हुई है। उन्होंने बताया कि थाना पंजोखरा क्षेत्र के गांव कलरहेड़ी के पास से इस नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुमन कुमार निवासी गांव भवानी पट्टी थाना छातापुर जिला सुपोल बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस थाना पंजोखरा
पूछताछ में खुलेंगे राज
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब उससे गहनता से पूछताछ की जाएगी। जिसमें कई प्रकार के राज खुलने की संभावना है, उन्होंने बताया कि आरोपी किसके कहने पर या कहां से इसकी सप्लाई ला रहा था। इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। जिसके बाद कहीं, वह किसी गिरोह के लिए तो कार्य नहीं कर रहा था इस बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी।