जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत से पाकिस्तान भेजे जा रहे पाकिस्तानियों के मामले में अंबाला से भी लोगों को वापस भेजा जा रहा है। इसको लेकर पुलिस काम कर रही है। दरअसल अंबाला में गृह विभाग के आंकड़ों के हिसाब से 42 पाकिस्तानी लोग रह रहे ह
.
बांग्लादेशियों को भी सर्च कर रही पुलिस
डीसी अंबाला ने कहा कि जहां भी बांग्लादेशी हैं, वहां घर-घर जाकर चेकिंग शुरू की जा रही है। पुलिस के पास एक इनपुट आया है। जिसके आधार पर अब पुलिस विभाग अंबाला में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों पर भी नजर बना रही है। उनको भी अंबाला में अवैध रूप से नहीं रहने दिया जाएगा।
वीजा रद्द होने के बाद अंबाला में नहीं रहने दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जो पाकिस्तानी नागरिक हैं और उनका जो वीजा रद्द हो चुका है उन्हें यहां से पाकिस्तान जाने के लिए कह दिया गया था। अब उसकी अन्तिम तिथि भी पूरी हो चूकी है, यदि कोई इसके बावजूद भी कोई यहां रहता है उसके खिलाफ तुरन्त नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन व सीआईडी द्वारा नजर रखी जा रही है।