समीक्षा बैठक करते मंत्री अनिल विज
हरियाणा के अंबाला में रंगिया मंडी से जीटी रोड तक रेलवे फ्रेट कॉरिडोर लाइन के साथ-साथ नई रोड बनाने के लिए रेलवे से मंजूरी मिल चुकी है। इस रोड के बनने से वाहन चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा और जीटी रोड से शहर आना-जाना बहुत आसान होगा। यह जानकारी हरियाणा के
.
फ्राइट कॉरीडोर का फाइल फोटो
बातचीत करने के दिए निर्देश
मंत्री अनिल विज ने समीक्षा बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सड़क निर्माण हेतु नगर परिषद अधिकारियों को रेलवे से बातचीत करने के दिशा-निर्देश ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके। बैठक के दौरान अम्बाला नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, एक्सईएन मनदीप सिंह, सचिव राजेश कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बरसातों से पहले नालों में सफाई के निर्देश दिए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बरसातों से पहले अम्बाला छावनी के सभी प्रमुख नालों व नालियों में साफ-सफाई के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुडगुडिया नाले में रेलवे लाइनों के पास सफाई कराई जाए। इसके अलावा नाले पर 12 क्रास रोड व कबाड़ी बाजार पुलिया को भी जल्द बनाया जाए। उन्होंने महेश नगर ड्रेन में सफाई तथा ड्रेन को पक्का करने का कार्य करने के निर्देश दिए।

बस क्यू शेल्टर जल्द तैयार करने के दिए निर्देश
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में अलग-अलग स्थानों पर बस क्यू शेल्टर जल्द बनाने के निर्देश दिए ताकि बसों का इंतजार कर रहे यात्रियों को दिक्कत न हो। नप अधिकारियों ने बताया कि 27 प्वाइंट चिन्हित किए गए हैं जहां बस क्यू शेल्टर प्रस्तावित हैं।
सुभाष पार्क में को ठीक करने के दिए निर्देश
ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुभाष पार्क में विभिन्न कार्यों को नप अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ओपन एयर थियेटर में हाई क्वालिटी साउंड सिस्टम लगाया जाए ताकि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कोई परेशानी न हो। उन्होंने पार्क में फूड कोर्ट, वाकिंग के लिए ट्रैक, टॉय ट्रेन चलाने व अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की।