हरियाणा के अंबाला में एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई है। न्यू प्रता
.
मानसिक तौर पर परेशान था पति
पत्नी रीटा के अनुसार उसका पति काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। उनसे कई बार पूछने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया जिसके बाद वह सोमवार शाम अचानक घर से कहीं चले गए। जिसके बाद अब कहीं कोई उनके साथ अनहोनी होने का डर साता रहा है।
पुलिस कर रही तलाश
पुलिस प्रवक्ता सिंदर गहलोत के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति की खोज शुरू कर दी है। महिला ने बताया है कि वह काफी दिनों से परेशान था शायद इस वजह से कहीं न चला गया हो। सभी एंगलों पर पुलिस काम कर रही है। जल्द ही युवक को खोज लिया जाएगा।