Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणाअंबाला में साइबर ठगों ने 5 लाख 84 हजार ठगे: टेलीग्राम...

अंबाला में साइबर ठगों ने 5 लाख 84 हजार ठगे: टेलीग्राम के माध्यम से पार्टटाइम जॉब का दिया झांसा, स्टेप बाई स्टेप बनाया शिकार – Ambala News


हरियाणा के अंबाला में ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अंबाला कैंट के क्षेत्र के युवक से टेलीग्राम पर पार्टटाइम नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 5 लाख 84 हजार रुपए की ठगी की गई है। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत कर अपने पैसे को फ्रिज कराने की मांग की ह

.

अंबाला कैंट निवासी गुरजीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि एक दिन उसे एक टेलीग्राम पर एक मेसेज मिला। जिसके बाद उसने उसका रिप्लाई किया। उस मेसेज में कुछ पार्ट टाइम जॉब के बारे में था। जिसमें लिखा था कुछ टास्क पूरे करने पर एक निर्धारित राशि दी जाएगी। जिसके बाद वह इस झांसे में आ गया और धीरे-धीरे 5 लाख 84 हजार रुपए गंवा दिए।

4 टास्क देने के बाद शुरू हुआ ठगी का खेल

टेलीग्राम पर आए मेसेज के बाद युवक ने धीरे-धीरे चार टास्क पूरे कर लिए। जिसके लिए 155 रुपए उसके खाते में डाले। इससे युवक झांसे में आ गया और ठगों ने अपना खेल शुरू कर दिया। इसके बाद ठगों ने कहा कि यदि तुम 999 रुपए हमें डालोगे तो उसके 1500 रुपए मिलेंगे। युवक इसमें फंस गया और उनको यह रकम दे दी। उसके बाद उन्होंने पैसे डालने की बात पर टालमटोल कर दी। जिसके बाद युवक से धीरे-धीरे कर और राशि अपने पास मांगा ली।

प्रतिकात्मक फोटो

पाइंट बढ़ाने के लिए मांगे 2 लाख रुपए

युवक के अनुसार उसने जब अपने पैसे मांगने शुरू किए तो उन्होंने बताया कि आपके अकाउंट के पाइंट 88 हैं। जबकि रुपए निकालने के लिए कम से कम 90 पाइंट होने आवश्यक हैं। 2 पाइंट बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपए डालने होंगे। जिसके बाद आपको 2 लाख समेत पूरी राशि मिल जाएगी। उसके बाद जब युवक ने पैसे मांगने की बात कही तो साइबर ठगों ने उससे अकाउंट फ्रीज़ होने का बहाना बनाया।

वीआईपी 2 में अकाउंट अपग्रेड करामे के लिए मांगे 3 लाख रुपए

साइबर ठगों ने युवक से अकाउंट को VIP2 में अपग्रेड कराने के नाम पर 3 लाख रुपए की मांग की गई और आश्वासन दिया गया कि इसके बाद आपकी सारी राशि आपके खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी। उसके बाद युवक ने अन्य तीन अकाउंट से यह राशि उनके खाते में डाल दी। जब दोबारा युवक ने पैसों की डिमांड की तो साइबर अपराधियों ने उससे सरकारी टेक्स के नाम पर दो लाख रुपए और मांगे इसपर युवक को समझ आ गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है।

प्रतिकात्मक फोटो

प्रतिकात्मक फोटो

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस के अनुसार यह साइबर अपराध अब काफी आम हो गया है। लोगों को अधिक कमाई का लालच देकर साइबर अपराधी उन्हें लूटने का काम कर रहे हैं। इसलिए आम लोगों को भी इससे जागरूक रहना चाहिए। वहीं, इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दिए गए अकाउंट डिटेल्स के आधार पर आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular