हरियाणा के अंबाला में ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चैन के चोरी का मामला सामने आया है। चैन का वजन तकरीबन 62 ग्राम का था। अब पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर आरोपियों की पहचान में जुट गई है। अंबाला कैंट के रहन
.
वजनी चैन दिखाने की रखी मांग
नितिन के अनुसार उनकी दुकान पर दोपहर ढाई बजे दो महिलाएं और पुरुष आए। उन्होंने वजनी चैन दिखाने की बात कही। जिसके बाद दुकान पर एक सेलस्मैन ने उनको चैन दिखाना शुरू कर दी। चैन की कई तरह की डिजाइन उन्होंने देखी। लेकिन, उनको कोई चैन समझ नहीं आई। जिसके बाद वह बिना चैन लिए ही दुकान से निकल गए। शक होने पर दुकान स्वामी ने अपना स्टॉक चेक कराया, जिसमें चेक किया गया तो एक चैन कम मिली। जिसके बाद सीसीटीवी देखी गई तो उसमें वह चैन चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे।
सीसीटीवी के आधार पर की जा रही जांच
इस मामले को लेकर अंबाला कैंट थाने में तहरीर दे दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी भी संरक्षित कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीसीटीवी के आधार पर इन लोगों की पहचान की जा रही है। उम्मीद है कि यह अंबाला के ही लोकल हों। जिससे जल्द ही इन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। चैन को बरामद करने के लिए चैन की डिजाइन ज्वेलरी दुकान स्वामी से मांगी जाएगी।