Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeहरियाणाअंबाला में 100 एकड़ इलाके में लगी आग: फसल अवशेष जलकर...

अंबाला में 100 एकड़ इलाके में लगी आग: फसल अवशेष जलकर हुए खाक, किसानों को हुआ नुकसान; तेज हवा से फैली आग – Ambala News


हरियाणा के अंबाला के चौदामस्तपुर और मुज्जफरपुर गांव के लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में फसल अवशेष जल गए। सुबह करीब 9:30 बजे यह आज शुरू हुई और तेज हवाओं के चलने से पूरे में फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने 3 घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में

.

आग से हुए नुकसान को दिखाते किसान

आग से हुए नुकसान को दिखाते किसान

बिजली के तारों से आग लगने की आशंका

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों के अनुसार यह आग बिजली के तारों से लगने की आशंका है। हालांकि अब इस मामले में आग के कारणों की जांच भी की जाएगी। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा। उन्होंने बताया कि खेतों के पास से काफी नीचे स्तर पर बिजली की लाइन जा रही हैं। यही प्रमुख कारण हो सकता है कि जिससे आग लगी हो।

तेज हवा बनी आग बुझाने में बाधा

डीएफओ पंकज पराशर के अनुसार आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना की थीं। आग पर 3 घंटे में काबू पाया गया। आग बुझाने में सबसे ज्यादा परेशानी तेज हवा के चलते हुई। तेज हवा के चलने से आग दूर तक फैलती जा रही थी। लेकिन फिर भी दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया है कि इससे दोनों गांव के कई किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग बुझाते दमकल कर्मी

आग बुझाते दमकल कर्मी

फसल अवशेषों से जानवरों के लिए बनता है भूसा

किसान सुनील शर्मा ने बताया कि फसल अवशेषों से जानवरों के लिए भूसा बनवाया जाता है। जिससे किसानों का फायदा होता है। लेकिन अवशेष जलने से अब यह नुकसान में तब्दील हो गया है। साथ ही किसानों को अपने जानवरों के लिए अलग से भूसा खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular