मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर गाँव में पांच साल से बच्चा नहीं होने और दूसरी शादी करने को लेकर विवाद के बाद शराब के नशे में पत्नी ने पति की टांगी से सिर पर हमला कर हत्या कर दी, जिसके बाद पत्नी फरार हो गई। पुलिस महिला की तलाश कर रही
.
दो तीन सालों तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन तीन साल बाद भी दोनों का कोई बच्चा नहीं होने के कारण दोनों में अक्सर विवाद होने लगा और बलिराम दूसरी शादी करने की बात परिजनों से कहने लगा। मंगलवार की रात भी दोनों पति पत्नी में शराब पीने के बाद कहा सुनी हुई।
बलिराम अपनी पहली पत्नी के सामने ही दूसरी शादी करने की जिद करने लगा। इसी बात से गुस्साई नईहारो ने पास में ही रखे टांगी से अपने पति के सिर पर एक के बाद एक 6 बार हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि महिला घटना के बाद से ही फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। महिला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।