अंबेडकर जयंती के मौके पर बखरी के अंबेडकर चौक पर हुए बवाल को लेकर अंबेडकरवादी 19 अप्रैल को जय भीम मार्च निकालेंगे। आज बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े दर्जनों संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया है। कैलाश सदा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लोगों ने बाबा
.
इसके साथ ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन की भूमिका को भी संदिग्ध बताया है। इस मौके पर अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले संगठनों और कार्यकर्ताओं की अनुमंडल स्तरीय ज्वाइंट एक्शन कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी अंबेडकर का अपमान करने वाले तथा अनुमंडल पुलिस प्रशासन के खिलाफ बखरी अनुमंडल क्षेत्र में आंदोलन की रूपरेखा तय करेगी, उसका संचालन करेगी।
बैठक में उपस्थित लोग
19 अप्रैल को जय भीम मार्च में हिस्सा लेने की अपील की
बैठक में बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बाबा साहब के अपमान के खिलाफ हम एक दिन भी चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर को मानने वाले तमाम लोगों से एकजुट होने तथा 19 अप्रैल को जय भीम मार्च में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि बखरी में सांप्रदायिक शक्तियों को पनपने नहीं दिया जाएगा तथा तमाम लोकतांत्रिक तरीके से खुला मोर्चा लिया जाएगा।
सीपीआई के अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान हम कभी नहीं सहेंगे। सांप्रदायिक ताकतों और प्रशासन को मुंहतोड़ जबाब दिया जाएगा। बखरी प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने कहा कि बाबा साहब के अपमान के खिलाफ गांव-गांव से लोग सड़कों पर उतरेंगे। वकील विकास वर्मा ने कहा कि आंबेडकर की जयंती के दिन उनकी मूर्ति के ऊपर धर्म विशेष की प्रतिक वाले झंडे को फहराने की इजाजत प्रशासन ने कैसे दी।