Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशअंबेडकर जयंती को लेकर महू में भव्य तैयारियां: श्रद्धालुओं की मेहमानों...

अंबेडकर जयंती को लेकर महू में भव्य तैयारियां: श्रद्धालुओं की मेहमानों की तरह स्वागत; आवास, भोजन, पेयजल की विशेष व्यवस्था – Indore News


डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में मनाई जाएगी।

डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में मनाई जाएगी। इस अवसर पर उनकी जन्मस्थली पर स्थित स्मारक में बाबा साहेब को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू

.

जयंती उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की मेहमानों की तरह आवभगत की जा रही है। उनके लिए आवास, भोजन और शीतल पेयजल जैसी सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। जन्मस्थली पर बने भव्य स्मारक को विशेष रूप से सजाया गया है। 14 अप्रैल 2025 को प्रभात फेरी सहित अनेक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा स्वादिष्ट भोजन

श्रद्धालुओं की हो रही है आवभगत।

अम्बेडकर जयंती समारोह में अन्य प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्वालु आएंगे। श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला 12 अप्रैल की शाम से ही शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था स्वर्ग मंदिर परिसर में की गई है। यह व्यवस्था 14 अप्रैल की शाम तक जारी रहेगी। आज श्रद्धालुओं को पूरी, राम भाजी, खिचड़ी, मीठी बूंदी, लौंजी आदि परोसी गई। श्रद्धालुओं के लिए 17 काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटरों से श्रद्धालु टोकन लेकर भोजन नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। भोजन की व्यवस्था माहेश्वरी स्कूल में की गई है। उनके रुकने की व्यवस्था भी माहेश्वरी स्कूल में रहेगी।

शीतल जल के लिए जगह-जगह बनाए गए हैं प्याऊ

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालयों का निर्माण भी किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का निर्माण किया गया है। उनके ठहरने के लिए धर्मशालाओं, कैंट बोर्ड हायर सेकेण्डरी स्कूल और कैंट बोर्ड कन्या स्कूल में व्यवस्था की गई है। इसके अलावा तीन विशाल डोम भी ठहरने के लिए बनाए गए हैं। कार्यक्रम स्थलों को सात सेक्टर में बांटा गया है। ये सेक्टर माहेश्वरी स्कूल महू, डॉ. अम्बेडकर जन्मस्थली, कैंट प्राइमरी स्कूल, स्वर्ग मंदिर परिसर, रेल्वे स्टेशन से सात रास्ता, कैंट बोर्ड कन्या विद्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय महू में बनाए गए हैं। सात सेक्टरों में दल का गठन कर सभी विभागों के व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई गई है। सातों सेक्टरों पर मराठी भाषी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिससे कि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

व्यवस्थाओं के लिए तीन कंट्रोल रूम

व्यवस्था के तहत तीन स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। यह कंट्रोल रूम तहसील परिसर महू, अम्बेडकर जन्म स्थली स्मारक और स्वर्ग मंदिर परिसर में बनाए गए हैं। महू में समारोह के दौरान 6 स्थानों पर आकस्मिक चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों का दल गठन कर ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में साफ-सफाई के लिए इंदौर नगर निगम और स्थानीय निकाय से सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। समारोह के दौरान अग्निशमन की भी व्यवस्था रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular