Monday, April 28, 2025
Monday, April 28, 2025
Homeराज्य-शहरअंबेडकर जयंती पर 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह: खरगोन में सांसद-विधायक...

अंबेडकर जयंती पर 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह: खरगोन में सांसद-विधायक ने दिया आशीर्वाद, 15 हजार लोग शामिल हुए – Khargone News


खरगोन जिले के कसरावद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कृषि उपज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में गायत्री परिजन ने वैदिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया।

.

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद गजेंद्रसिंह पटेल और कसरावद विधायक सचिन यादव ने पारंपरिक नीला साफा पहनकर शिरकत की और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। भाजपा और कांग्रेस के कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

सांसद और विधायक नीला साफा पहनकर समारोह में शामिल हुए।

15 हजार से अधिक लोग पहुंचे

वर-वधु पक्ष से आए करीब 15,000 से अधिक परिजन व समाजजन इस शुभ अवसर के साक्षी बने। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुबाई तंवर, जनपद अध्यक्ष संगीता बागदरे, पूर्व विधायक आत्माराम पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव, और कसरावद जनपद सीईओ रीमा अंसारी समेत कई गणमान्य नागरिक मंच पर मौजूद रहे।

सभी जोड़ों को 49 हजार रुपए का चेक दिया गया।

सभी जोड़ों को 49 हजार रुपए का चेक दिया गया।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दिया गया सहयोग

इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत किया गया। जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार भेंट किए और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। कसरावद विधायक सचिन यादव ने जानकारी दी कि जनपद पंचायत की ओर से प्रत्येक जोड़े को 49 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया।

तस्वीरों में देखें सामूहिक विवाह समारोह…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular