प्रतापगढ़ में राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अपने एक दिवसीय प्रतापगढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जिले में उनके आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देवकली मोड़ पर भव्य स्वागत किया। इस दौरा
.
स्वागत के बाद प्रमोद तिवारी शैल श्याम पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को उठाया, जिसे तिवारी ने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर नाराजगी
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अमित शाह का बयान संविधान और अंबेडकर जी के प्रति अनादर को दर्शाता है।
आरोप लगाया कि अमित शाह की भाषा और भावनाओं में घृणा और हिकारत साफ दिख रही थी, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शाह के बयान का समर्थन करने पर उन्होंने इसे सरकार की जिम्मेदारी बताया। तिवारी ने शाह से सार्वजनिक माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग की।
महंगाई और आर्थिक स्थिति पर हमला
प्रमोद तिवारी ने देश में बढ़ती महंगाई पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, घरेलू सामान और रोजमर्रा की जरूरतों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लहसुन की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 400 रुपये प्रति किलो हो गई है।” इसके साथ ही तिवारी ने रिजर्व बैंक की चेतावनी का जिक्र करते हुए कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये का 85 के पार जाना देश की आर्थिक स्थिति के लिए गंभीर संकट का संकेत है।