Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeमध्य प्रदेशअंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन: छिंदवाड़ा...

अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन: छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, भीम आर्मी ने पुतला जलाने की कोशिश की – Chhindwara News


अंबेडकर प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अंबेडकर पर टिप्पणी लेकर आज (मंगलवार) कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया। सत्कार तिराहे में डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा के पास कांग्रेस, भीम आर्मी, आजाद सेना और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने प्रदर्शन किया।

.

अंबेडकर तिराहे पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अमित शाह का पुतला दहन करने का प्रयास किया, उन्हें मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की। पुतला दहन रोकने के प्रयास में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हुई। प्रदर्शन के दौरान पुतले को लेकर दोनों पक्षों में खींचतान देखने को मिली।

अंबेडकर तिराहे पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की।

कांग्रेस ने शाह के विरोध में पैदल मार्च निकाला इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन से सत्कार तिराहा तक पैदल मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने एस डी एम सुधीर जैन को महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा।

तिवारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। गृह मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। हमारी मांग है कि गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें। इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सुरेश कपाले, पप्पू यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, सोनू मागो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular