Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeराज्य-शहरअंब में कार व कंप्रेसर गाड़ी की टक्कर: एक की मौत,...

अंब में कार व कंप्रेसर गाड़ी की टक्कर: एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल; शादी समारोह से लौट रहे थे, चंडीगढ़ रेफर – Amb News


हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में दिलवां के पास टाटा नेक्सन और कंप्रेसर गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

.

मृतक की पहचान अक्षय चौहान(29) निवासी ताई, कोटखाई जिला शिमला के तौर पर हुई। उसके साथी युवक की पहचान अग्वेद पांडे निवासी यूपी के तौर पर हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार अक्षय चौहान अपने साथी अग्वेद पांडे के साथ ज्वाली जिला कांगड़ा से एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे था। सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वो दिलवां के पास पहुंचे, तो उनकी कार सामने से आ रहे हैं कंप्रेसर गाड़ी से टकरा गई।

इसी कंप्रेसर गाड़ी से हुई टक्कर।

कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़े

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसका मुंह वापस अंब की तरफ घूम गया। वहीं कंप्रेसर गाड़ी का अगला हिस्सा टूट गया। हादसे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने कार का अगला दरवाजा तोड़कर अक्षय को बाहर निकाला और इसकी सूचना 108 को दी।

जिसके बाद एम्बुलेंस में अक्षय व उसके साथी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अक्षय ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ऊना अस्पताल पहुंच कर अग्वेद के बयान दर्ज किए।

कंप्रेसर गाड़ी का ड्राइवर पहुंचा थाने

कंप्रेसर गाड़ी का ड्राइवर इस दुर्घटना के बाद पुलिस थाना अंब आ गया और उसने अपने बायन दर्ज कराए। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में अक्षय की मृत्यु हुई है। अग्वेद को गंभीर चोटों के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular