Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरअंब में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत: सड़क पार...

अंब में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत: सड़क पार करते समय हादसा; दर्जी की दुकान पर करता था काम – Amb News



ऊना जिले अंब में बाइक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा सड़क पार करते समय हुआ है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

.

हादसा देर रात मोतीलाल नैहरियां रोड पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास हुआ है। मृतक की पहचान मोतीलाल उर्फ मनका के नाम से हुई है। एसएचओ गौरव भारद्वाज ने मुताबिक, मोतीलाल पिछले लगभग 40 साल से अंब में अकेला रह रहा था।

मोतीलाल के पास ना तो उसका आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य दस्तावेज उपलब्ध है। यहां तक की उसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा मोबाइल नंबर भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बताया जा रहा है। इन्हीं के चलते यह कहां का मालूम नहीं है। इसकी जानकारी नहीं मिली है।

दर्जी की दुकान पर करता था काम

स्थानीय लोगों के अनुसार, मोतीलाल कुछ समय पहले वह एक चाय समोसे की दुकान पर कार्य करता था। जबकि हाल में वह एक दर्जी की दुकान पर काम कर रहा था। पुलिस ने बाइक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular