दिल्ली बनाम चेन्नई
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शानदार आगाज किया था। अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराया। दूसरे मैच में दिल्ली की टीम स्टार बल्लेबाजों से सजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पटखनी देने में कामयाब रही थी और अब अपने तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 25 रनों से मात देकर बड़ा कारनामा कर दिया।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज बेहद खराब रहा। आधी टीम 74 रन पर ही पवेलियन लौट गई। इसके बाद विजय शंकर और एमएस धोनी ने मिलकर मोर्चा संभाला लेकिन टीम 158 रन ही बना सकी। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को उसी के घर में 15 साल बाद हराने का कमाल कर दिया। यही नहीं, चेपॉक में दिल्ली की टीम को तीसरी बार जीत हासिल हुई है।
अक्षर पटेल ने किया बड़ा कारनामा
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही अक्षर ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल, अक्षर दिल्ली के दूसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने सीजन के पहले 3 मैचों में जीत दर्ज की है। इससे पहले दिल्ली ने सहवाग की कप्तानी में IPL 2009 में सीजन के पहले 3 मैचों में जीत हासिल की थी। अक्षर पटेल को IPL 2025 से पहले टीम की कमान सौंपी गई थी और अब अपनी कप्तानी में लगातार 3 मैच जीतकर कमाल कर दिया है।
दिल्ली के अगला मुकाबले में RCB से भिड़ंत
चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में 6 पाइंट्स अपने नाम कर लिए हैं। अब टीम का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। ये मैच आरसीबी के घर यानी एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम उन चुनिंदा टीमों में शुमार है, जो आज तक IPL का खिताब नहीं जीत सकी है। इस सीजन उनकी कोशिश इस खिताबी सूखे को समाप्त करने की होगी।
यह भी पढ़ें:
CSK vs DC Playing 11: चेन्नई के गढ़ में दिल्ली का मैच जिताऊ प्लेयर हो गया बाहर, जानें क्या है वजह?
SRH vs GT: हैदराबाद के घर में गुजरात की कड़ी चुनौती, हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी
Latest Cricket News