Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
Homeराशिफलअक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का...

अक्सर सपने में दिखाई देती है कुल देवी? किसी बड़ी घटना का संकेत! ऐसा सपना दिखे तो क्या करें आप?


Dreaming Kuldevi : हर व्यक्ति के जीवन में सपनों का खास महत्व होता है. कई बार ऐसे सपने आते हैं जो सिर्फ कल्पना नहीं होते, बल्कि वे कोई खास संदेश लेकर आते हैं. अगर आपने हाल ही में या अक्सर सपने में अपनी कुलदेवी को देखा है, तो यह एक सामान्य बात नहीं है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुलदेवी का बार बार सपने में दिखना आपके जीवन से जुड़े कुछ खास इशारे देता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

क्या मतलब है कुलदेवी का सपने में आने से
कुलदेवी को परिवार की रक्षक माना जाता है. जब वे सपने में बार बार नजर आती हैं, तो इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है या कोई परेशानी खत्म होने की ओर बढ़ रही है. यह सपना संकेत देता है कि कुलदेवी आपके साथ हैं और आपके ऊपर उनका आशीर्वाद है.

यह भी पढ़ें – धार्मिक यात्रा या तीर्थ यात्रा में पीरिएड्स आ जाएं तो क्या करें? बीच में छोड़ना सही या मंदिर में कर लें दर्शन? जानें प्रेमानंद जी महाराज से

ये संकेत अच्छे होते है
अगर कुलदेवी आपके सपने में शांत भाव में दिखती हैं या मुस्कुरा रही होती हैं, तो यह बहुत ही शुभ संकेत होता है. यह आपके घर में सुख शांति और तरक्की की ओर इशारा करता है. अगर कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो वह अब पूरे होने लगेंगे.

क्या कुछ गलत होने की ओर इशारा कर रही है
कई बार कुलदेवी का अचानक बार बार सपने में आना किसी आने वाली परेशानी का संकेत भी हो सकता है. लेकिन डरने की जरूरत नहीं है. यह सपना आपको पहले से आगाह करता है कि आप सावधान हो जाएं और कुलदेवी से मन ही मन प्रार्थना करें. इससे आपको सही रास्ता मिल सकता है और मुश्किलें आसान हो सकती हैं.

इन छोटे छोटे आसान उपाय से कुल देवी को खुश करें
अगर आप बार बार ऐसे सपने देख रहे हैं, तो यह समय है जब आप अपनी कुलदेवी को प्रसन्न करें. इसके लिए कुछ आसान उपाय अपनाए जा सकते हैं

1.रोज रात घी का दीपक जलाएं
रात को सोने से पहले कुलदेवी के सामने घी का दीपक जलाएं. आंखें बंद करके उनके सामने ध्यान लगाएं और घर की सुरक्षा की प्रार्थना करें.

2.कुल देवी को पीले चावल चढें
हल्दी में लिपटे हुए पीले चावल को पानी में भिगोकर कुलदेवी को चढ़ाना शुभ माना जाता है. इसके साथ चंदन और सिंदूर का तिलक भी करें.

3.पान भी भोग चढें
कुलदेवी को पान में इलायची, लौंग, सुपारी, गुलकंद और थोड़ी दक्षिणा रखकर अर्पित करें. इससे घर की दिक्कतें दूर होने लगती हैं.

यह भी पढ़ें – क्या सच में नजर लगती है या यह सिर्फ एक भ्रम है? इसे लेकर क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने, जानें यहां

4.सुपारी को भी पूजा में करें शामिल करें
अगर कुलदेवी की मूर्ति या तस्वीर उपलब्ध नहीं है, तो एक साफ सुपारी लेकर उस पर कलावा लपेटें और उसे कुलदेवी का प्रतीक मानकर पूजा करें.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular