राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जून महीने में उज्जैन में महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन किया जाएगा
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासंघ की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक ब्रज मंडल कार्यालय गुरु कृपा गेस्ट हाऊस पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर आयोजित की गई। तीर्थ पुरोहित महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ( हरिद्वार )की अध्यक्षता में आहुत की गई इस बैठक म
.
यमुना शुद्धिकरण के लिए हुए कामों की हो CBI जांच
राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार देश के तीर्थो के विकास के प्रति जितना प्रयास कर रही हैं स्थानीय स्तर पर वास्तविकता कुछ और नजर आती है। इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान में यमुना जल प्रदूषण और दुर्दशा पर भारी रोष प्रकट करते हुए कहा कि यमुना मैया के जल के शुद्धीकरण हेतु अब तक जो कार्य हुए हैं उसकी निष्पक्ष सी बी आई जांच की जाए। दोषियों के प्रति सख्त कार्यवाही की जाए।
तीर्थ पुरोहितों ने यमुना जल शुद्धिकरण करने की मांग की
लपके कर रहे तीर्थ पुरोहितों की छवि खराब
बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने कहा कि मथुरा,वृंदावन सहित लगभग सभी धार्मिक और पर्यटक स्थलौं पर आने वाले श्रद्धालुओं को सड़कों पर खड़े लपके गुमराह कर रहे है। वह श्रद्धालुओं को झूठ बोल कर गुमराह करते हुए कमीशन वाले मंदिरों में ले जाकर ठग रहे हैं। जहां से उन्हें तो मोटा कमीशन प्राप्त होता है परन्तु श्रद्धालु ठग लिया जाता है। साथ ही श्रद्धालु अपने तीर्थ पुरोहितों से नहीं मिल पाते और इन लपको को ही पंडा समझते हैं। जिससे तीर्थ पुरोहितों की छवि भी खराब हो रही है।

तीर्थ पुरोहितों ने कहा लपके उनकी छवि खराब कर रहे हैं
उज्जैन में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
उज्जैन से आए राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र चतुर्वेदी ने कहा सम्पूर्ण भारत वर्ष के तीर्थ पुरोहित की दशा को देखते हुए केंद्र सरकार बजट में पेंशन की घोषणा करें तथा तीर्थो से गाइड प्रथा को समाप्त किया जाए। तीर्थो पर पर्यटन विभाग का नाम परिवर्तन कर तीर्थाटन विभाग किया जाएं। बैठक में निर्णय हुआ कि तीर्थ पुरोहित महासंघ का राष्ट्रीय स्तर पर गठन को पूर्ण कर नवीन राष्ट्रीय कार्य समिति अधिवेशन जून माह में उज्जैन मध्य प्रदेश में किया जायेगा।