धनबाद, 27 मार्च 2025:अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा द्वारा गुरुवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन कर साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। यह आयोजन संस्था के धनबाद जिला अध्यक्ष विशाल गुप्ता के उर्मिला टावर स्थित सिटी कंप्यूटर परिसर में किया गया, जहां विभिन्न समुदायों के लोगों ने एक साथ रोज़ा खोला और भाईचारे का संदेश दिया।विशाल गुप्ता ने कहा कि “इस तरह के आयोजन हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करते हैं और समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। हमारी कोशिश है कि हर साल यह आयोजन हो और प्रेम व भाईचारे की यह परंपरा बनी रहे।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होंने विशाल गुप्ता की इस पहल की सराहना की और कहा कि “धनबाद जैसे औद्योगिक शहर में ऐसे आयोजनों की खास जरूरत है, जो समाज को जोड़ने का काम करें।”बताया गया कि पिछले 20 वर्षों से विशाल गुप्ता उर्मिला टावर में इफ्तार पार्टी का आयोजन करते आ रहे हैं, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ शामिल होकर एकता और भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं।इस इफ्तार पार्टी में रशीद महाजन, मेराज खान, शशि प्रकाश, कैलाश गुप्ता, रवि राज झरिया, एखलाक अहमद, मन्नू गेट, आशिष कादरी, उदय ठाकुर, मुन्ना खान, वकील अंसारी, गुड्डू खान, राजा गद्दी, आदिल, जाकिर खान, तौकिर खान, गिरील, उर्मिला टावर के दुकानदारों और अन्य मित्रों समेत करीब 150 लोग शामिल हुए।कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया और लोगों ने विशाल गुप्ता की इस पहल की जमकर सराहना की।

