Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराशिफलअगर आपके बच्चे का पढ़ाई में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं...

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स


Last Updated:

Vastu Tips For Study: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल जानकारी देते हैं कि जिन छात्रों को पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है या फिर एकाग्रता की कमी है. परीक्षा में अच्छा अंक लाना चाहते हैं या सफलता पाना चा…और पढ़ें

X

वास्तु उपाय के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • पढ़ाई के लिए उत्तर और पूर्व दिशा उत्तम होती है.
  • स्टडी रूम का रंग हल्का हरा, पीला, क्रीम या सफेद रखें.
  • मेज पर देवी-देवताओं की प्रतिमा रखें.

Vastu Tips For Study: कुछ छात्र मेहनत से पढ़ाई तो करते हैं, लेकिन परिणाम मेहनत के अनुसार नहीं आता. वहीं, कई छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और एकाग्रता की कमी महसूस होती है, जिसका सीधा असर परीक्षा परिणाम पर पड़ता है. अच्छे परिणाम लाने के लिए मेहनत के साथ सही वातावरण और सकारात्मक ऊर्जा की जरूरत होती है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर छात्र अपनी स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से ये उपाय.

क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य 
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल18 के संवाददाता से बातचीत में कहा कि हर छात्र चाहता है कि परीक्षा में उसके अच्छे परिणाम आएं. इसके लिए सिर्फ मेहनत ही नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा की भी जरूरत होती है. बच्चों के अच्छे परिणाम के लिए माता-पिता हमेशा चिंतित रहते हैं. इस चिंता को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र मददगार हो सकता है.

सही दिशा में रखें स्टडी रूम को
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पढ़ाई के लिए उत्तर और पूर्व दिशा सबसे अच्छी होती है. इससे बच्चों की स्मरण शक्ति और एकाग्रता बढ़ती है. वहीं, पश्चिम और दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पढ़ाई करने से आलस्य और मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

स्टडी रूम में सही रंग का करें प्रयोग 
ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि जिस कमरे में बच्चों की पढ़ाई होती है, उसका रंग हल्का हरा, हल्का पीला, क्रीम, या सफेद होना चाहिए. इससे दिमाग शांत रहता है और बच्चा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकता है.

मेज पर रख देवी देवताओं की प्रतिमा 
बच्चों की पढ़ाई की मेज पर माता सरस्वती, भगवान गणेश और पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति रखना शुभ माना जाता है. इससे सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है.

राम चरित मानस के चौपाई का करे जाप 
हर रोज अगर विद्यार्थी राम चरित मानस की चौपाई “गुरु ग्रह गए पढ़न रघुराई, अल्प काल विद्या सब आई” का जाप करे.

homeastro

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular