Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सअगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB vs CSK मैच तो...

अगर बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB vs CSK मैच तो किसे होगा फायदा, किसे होगा नुकसान


Image Source : PTI
CSK vs RCB

IPL 2025 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की माने तो RCB vs CSK मैच का मजा बारिश खराब कर सकती है। फैंस इस मुकाबले का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। दरअसल कई लोगों का मानना है कि यह आईपीएल में धोनी और कोहली के बीच आखिरी मुकाबला हो सकता है। ऐसे में सभी फैंस यही चाहेंगे कि यह मैच बारिश की वजह से रद्द न हो।

हालांकि इस मुकाबले से पहले फैंस के मन में एक सवाल ये उठ रहा है कि अगर अंततः ये मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो क्या होगा। मुकाबला रद्द होने से किस टीम को नुकसान होगा और किस टीम को फायदा होगा। तो आइए हम आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

RCB vs CSK मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?

अगर RCB vs CSK मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा जाएगा। इससे नुकसान RCB को होगा क्योंकि अगर उनकी टीम इस मैच को जीत लेती है तो उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो एमएस धोनी की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अगर ये मैच वो जीत लेती है तो इससे बस उनके अंकों में इजाफा होगा। आरसीबी ने अपने पिछले 5 मैचों में से 4 जीते हैं और वो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। अगर वो इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो ग्रुप स्टेज के खत्म होने तक RCB टॉप-2 में रह सकती है। 

RCB vs CSK मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

Accuweather की माने तो बेंगलुरु और चेन्नई के बीच खेले जाने वाले इस मैच में 7 से 9 बजे तक बारिश के होने की अधिक संभावना हैं। इसका मतलब है कि ओवरों में कटौती हो सकती है। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम काफी ज्यादा अच्छा है, अगर कट ऑफ टाइम से पहले बारिश रुक गई तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर का मैच जरूर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

क्या शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? सामने आए VIDEO ने मचा दी खलबली

RCB के लिए बारिश बन सकती है विलेन, CSK के खिलाफ मैच में जानें कैसा रहेगा मौसम

 

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular