Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeराशिफलअगर ये सपने आएं तो भूलकर भी किसी को न बताएं, कुछ...

अगर ये सपने आएं तो भूलकर भी किसी को न बताएं, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल!


Last Updated:

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपने हमारे जीवन में बहुत शुभ संकेत देते हैं, लेकिन अगर इन सपनों को किसी के साथ साझा किया जाए, तो उनका प्रभाव समाप्त हो जाता है. इसलिए, इन शुभ संकेतों को गुप्त रखना …और पढ़ें

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सभी सपनों का कोई न कोई मतलब होता है.

हाइलाइट्स

  • चांदी से भरा कलश देखना शुभ संकेत है, लेकिन किसी को न बताएं.
  • हरे-भरे फूलों का बगीचा देखना खुशखबरी का संकेत है.
  • सपने में मछली पकड़ना धन लाभ और सफलता का संकेत है.

Swapna Shastra: आपने अक्सर देखा होगा कि हम कोई भी सपना देखें, चाहे वह अच्छा हो या बुरा, हम उसे किसी अपने के साथ साझा जरूर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताया गया है, जिन्हें देखने के बाद किसी के साथ साझा करना उनके प्रभाव को बिल्कुल उलट कर सकता है? ऐसे सपने आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाने वाले होते हैं, लेकिन अगर आपने इन्हें किसी को बता दिया, तो ये दुख का कारण बन सकते हैं. तो आइए, जानते हैं स्वप्नशास्त्री अनिल शर्मा से ऐसे शुभ सपनों के बारे में, जिन्हें किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए.

चांदी से भरा कलश देखना
अगर सपने में चांदी से भरा हुआ कलश दिखाई दे, तो यह अत्यंत शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि निकट भविष्य में आपके घर में सुख-समृद्धि और मां लक्ष्मी का वास होने वाला है. लेकिन इस सपने को किसी को भी न बताएं, वरना इसका प्रभाव खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: दूसरों के घर से भूलकर भी न लेकर आएं ये 6 चीजें, कंगाल हो जाएगा हंसता-खेलता परिवार!

फूलों का बगीचा देखना
आप सपने में अगर हरे-भरे फूलों का बगीचा या कोई सुंदर स्थान देखते हैं, तो यह आने वाली खुशखबरी का संकेत है. लेकिन यदि आपने इस सपने को किसी के साथ साझा किया, तो इसका प्रभाव समाप्त हो सकता है.

माता-पिता द्वारा पानी पिलाना
अगर सपने में आपको अपने माता-पिता पानी पिलाते हुए दिखाई दें, तो यह संकेत करता है कि आपके जीवन में खूब तरक्की होने वाली है. लेकिन इस शुभ संकेत को किसी के साथ साझा न करें.

गौ माता की सेवा करना
सपने में अगर आप स्वयं को गौ माता की सेवा करते हुए देखते हैं, तो यह आपके भाग्य के चमकने का संकेत है. सनातन धर्म में गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है, इसलिए यह सपना अत्यंत शुभ होता है.

दरवाजा खोलते हुए देखना
सपने में अगर आप किसी दरवाजे को खोलते हुए देखते हैं, तो यह आपके जीवन में नए अवसरों और खुशियों के आगमन का संकेत है.

ये भी पढ़ें- Abhinav Arora Video: ‘बाल संत’ अभिनव अरोड़ा को किसने जड़ा थप्पड़? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

मछली पकड़ते हुए देखना
सपने में मछली देखना या पकड़ना धन लाभ और सफलता का संकेत है. यह सपना व्यापार में उन्नति और जीवन में खुशहाली लाता है. लेकिन इसका जिक्र किसी से करने से इसका प्रभाव कम हो जाता है.

homeastro

अगर ये सपने आएं तो भूलकर भी किसी को न बताएं, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular