Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeस्पोर्ट्सअगर रोहित AUS के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, तो ये प्लेयर...

अगर रोहित AUS के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट, तो ये प्लेयर बनेगा कप्तान; हुआ खुलासा – India TV Hindi


Image Source : GETTY
Rohit Sharma

Indian Test Captain: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि BGT में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। भारतीय टीम का टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान पहले ही कर दिया गया है। टीम इंडिया का एक बैच ऑस्ट्रेलिया रवाना भी हो चुका है, जिसमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज जैसे युवा शामिल हैं। दूसरे बैच में हेड कोच और बाकी सीनियर प्लेयर्स रवाना होंगे। लेकिन नियमित कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में खेलने पर बड़ा संशय बना हुआ है। टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल यही है कि अगर रोहित पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो उनकी जगह कप्तान कौन होगा? इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच गौतम गंभीर ने बयान दिया है। 

रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह बनेंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। वह टीम के उपकप्तान भी हैं। बुमराह इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं। 

उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं। भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है। हेड कोच से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी। उन्होंने कहा कि मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं। बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं।

भारत ने पिछली चार बार से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के लिए राह बिल्कुल भी आसान नहीं लग रही है। भारतीय टीम को अपने घर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी। जबकि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स इस सीरीज के लिए पहले ही तैयारियां कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर सीनियर प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ODI मैच नहीं खेला था। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ भारतीय टीम का पहला बैच, एयरपोर्ट से सामने आया VIDEO

भारत के इनकार के बाद टेंशन में PCB, अब मदद के लिए पाकिस्तानी सरकार से की बातचीत

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular