Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिहारअगलगी से किसानों की फसल जलकर राख: बक्सर में फायर ब्रिगेड...

अगलगी से किसानों की फसल जलकर राख: बक्सर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी खराब होने से समय पर नहीं पहुंची टीम; मुआवजे की मांग की – Buxar News



बिहार के ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर बधार में दो अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इन घटनाओं में न सिर्फ खड़ी फसलें, बल्कि पशुओं के चारे के रूप में रखे गए फसल अवशेष भी जलकर राख हो गए

.

पहली घटना पश्चिमी बधार की है, जहां आग इतनी तेजी से फैली कि ब्रह्मपुर-बगेन मुख्य पथ स्थित एक पेट्रोल पंप तक जा पहुंची। स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मियों की तत्परता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। पंप मालिक और कर्मचारियों ने बार-बार फोन कर दमकल विभाग को सूचित किया।

मगर एक भी दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। विभाग की ओर से बताया गया कि गाड़ी खराब है, वहीं कंट्रोल रूम से बक्सर से गाड़ी भेजने का आश्वासन मिला, पर वह भी नहीं आई। इस लापरवाही से लोगों में आक्रोश है और दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

दो बीघे की फसल जलकर राख

दूसरी घटना रघुनाथपुर डोम टोली के पास बधार में हुई, जहां आग लगने से किसान सुभाष पाल, पिता नंदकुमार पाल, की लगभग दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। इसके अलावा अन्य किसानों के खेतों में रखे गए फसल अवशेष, जो पशुओं के लिए चारे के रूप में संग्रहित किए गए थे, वो भी जलकर बर्बाद हो गए। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

शॉर्ट सर्किट से हादसे की आशंका

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लगी हो सकती है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति झेलनी पड़ी है। ग्रामीणों की मांग है कि नुकसान का मुआवजा जल्द दिया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular