अग्रोहा क्षेत्र के गांव किरमारा में किसान अनिल कुमार खेत में बनाई गई ढाणी में अपने बेटे के साथ था तो 10-12 लोग गाड़ियों में सवार होकर वहां पर आए और उनके ऊपर कुल्हाड़ी व डंडों के साथ हमला कर दिया। आरोपियों ने किसान को गंभीर रूप से चोट मारकर घायल कर दि
.
किसान को लेने थे 3.7 लाख रुपए अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में गांव किरमारा निवासी किसान अनिल कुमार ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है और अपने खेत में एक ढाणी में मकान बना कर रहता है। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को शाम को जब मैं अपनी ढाणी में बैठा था तो गांव कानोह निवासी दिनेश कुमार वहां पर आया। जिससे मुझे 3 लाख 70 हजार रुपए लेने थे। दिनेश ने मुझे 2 लाख रुपए दे दिए और कहा कि बाकी के पैसे कुछ दिन बाद दे दूंगा। उसके बाद वह वहां से चला गया।
जानलेवा हमला और हत्या की धमकी पैसे देने के बाद रात को करीब 9:00 बजे दिनेश पूनिया, उसका भतीजा अंकित गाड़ी में सवार होकर ढाणी में पहुंचे और आते ही कुल्हाड़ी के साथ मेरे ऊपर हमला कर दिया। उसके कुछ देर बाद 8-9 अन्य लड़के भी दो गाड़ियों में सवार होकर वहां पहुंचे और लाठी डंडे के साथ मेरे पर हमला कर दिया। जब मेरा बेटा सुरेंद्र कुमार मुझे छुड़ाने के लिए पहुंचा तो आरोपियों ने उन्हें भी गंभीर रूप से चोट मारी और हमें जान से मारने की धमकी दी। अनिल कुमार ने बताया कि गांव संदोल निवासी विक्रम व चिन्ना ने आरोपी दिनेश को सूचना दी थी, कि अनिल कुमार अपने खेत में अकेला है और उसकी सूचना के बाद ही आरोपी उसे चोट करने के लिए पहुंचे।
ट्रैक्टर और बाइक को भी तोड़ा अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने उनके खेत में खड़े ट्रैक्टर व बाइक को भी लाठी डंडों से तोड़ दिया तथा गले से सोने की चेन, अंगूठी तथा 2 लाख रुपए की नगदी छीन कर ले गए। आरोपी दिनेश व अंकित के पास पिस्तौल भी थी और उन्होंने पिस्तौल दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद परिवार के लोग मुझे घायल अवस्था में इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां पर इलाज चल रहा है।
अग्रोहा पुलिस ने गांव किरमारा निवासी किसान अनिल कुमार की शिकायत पर गांव कनोह निवासी दिनेश, अंकित तथा 8-9 अन्य लड़कों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।