Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeमध्य प्रदेशअचानक दिखे बैरिकेड्स, तेज ब्रेक लगाने से पलटी लखनऊ-इंदौर बस: शिवपुरी...

अचानक दिखे बैरिकेड्स, तेज ब्रेक लगाने से पलटी लखनऊ-इंदौर बस: शिवपुरी में NHAI की लापरवाही से हुआ हादसा; बाल-बाल बचे 50 यात्री – Shivpuri News


हादसा कोलारस में नेशनल हाईवे-46 पर रात करीब 3 बजे हुआ।

शिवपुरी जिले के कोलारस में नेशनल हाईवे-46 पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। लखनऊ से इंदौर जा रही शताब्दी ट्रेवल्स की बस पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

.

एक्सीडेंट रात करीब 2 बजे कोलारस बायपास पर हुआ। बस क्रमांक UP78HT3735 बेकाबू होकर पलट गई। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हो गई है। कोलारस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हाईवे की एक पट्टी को प्लास्टिक बैरिकेड्स से बंद किया दुर्घटना का मुख्य कारण NHAI की लापरवाही सामने आई है। हाईवे की एक पट्टी को प्लास्टिक बैरिकेड्स से बंद किया गया था। इन बैरिकेड्स पर न तो रिफ्लेक्टर लगे थे और न ही पर्याप्त रोशनी थी। बस के आगे चल रही एक कार बैरिकेड्स देखकर समय रहते मुड़ गई। लेकिन बस चालक को बैरिकेड्स अचानक दिखे और तेज ब्रेक लगाने से बस पलट गई।

गाय भी अचानक सामने आई हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस के हेल्पर सनी ने बताया कि बैरिकेड्स के साथ-साथ एक गाय के अचानक सामने आने से यह हादसा हुआ। सौभाग्य से किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। उपचार के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बस से इंदौर के लिए रवाना किया गया।

बस पलटने के बाद उसके आगे का सीसा और बॉडी क्षतिग्रस्त हो गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular