Monday, May 5, 2025
Monday, May 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअचानक बदायूं जिला अस्पताल पहुंचा डीएम का काफिला: अस्पताल में मिली...

अचानक बदायूं जिला अस्पताल पहुंचा डीएम का काफिला: अस्पताल में मिली गंदगी, सीएमएस को सुधार का निर्देश, रैन बसेरे में नहीं थी लाइट – Badaun News


बदायूं में डीएम निधि श्रीवास्तव ने रविवार रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के रैनबसेरा में गंदगी मिली। वहीं लाइटिंग व्यवस्था भी ध्वस्त थी। डीएम ने फिलहाल व्यवस्था सुधार का निर्देश सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह यादव को दिया है।

.

डीएम ने रविवार रात पहली बार अस्पताल का निरीक्षण किया। वह रात तकरीबन 10 बजे अचानक अस्पताल पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने बस स्टैंड पर बने रैनबसेरे का निरीक्षण भी किया। जबकि बाद में सीधे जिला अस्पताल आ गईं। यहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को देखा साथ ही व्यवस्थाएं भी भांपीं। जबकि बाद में वह इमरजेंसी में भी पहुंचीं। यहां ईएमओ डॉ. नितिन सिंह तैनात मिले। एक घायल भी इमरजेंसी में मौजूद था, जिसके सिर से खून बह रहा था।

डीएम ने पहले ड्यूटी शेड्यूल वाला बोर्ड पढ़ा, जबकि इसके बाद भीतर दाखिल हुईं। इस दौरान उन्होंने शेड्यूल बोर्ड वाले डाक्टर के बारे में भी पूछा तो ईएमओ ने बताया कि ड्यूटी चेंज हुई है। क्योंकि पहली तारीख है। इस पर डीएम ने कहा कि घायल को अटैंड करें तो ईएमओ ने बताया कि उसे दर्द का इंजेक्शन दिया जा चुका है। ब्लीडिंग हो रही है लेकिन अभी टांके लगा दिए तो ब्लड क्लाउड्स माइंड में रुकने से मरीज को बड़ी दिक्कत हो सकती है। इसके बाद डीएम लौट गईं।

रैनबसेरे में मिलीं अव्यवस्थाएं

डीएम के निरीक्षण की खबर किसी तरह सीएमएस तक भी पहुंच गई। ऐसे में वो भी आनन-फानन में इमरजेंसी जा पहुंचे। हालांकि रैनब सेरे में अव्यवस्थाएं मिलने पर डीएम ने सीएमएस को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।

सर्दियां चालू पर रैनबसेरे पर ध्यान नहीं

दरअसल रैन बसेरों में राहगीरों का ठहरना शुरू हो चुका है। क्योंकि सर्दी आ गई है। बावजूद इसके जिला अस्पताल के रैन बसेरे में दिक्कतें और अव्यवस्थाएं हावी हैं। बड़ी वजह यह है कि यहां ध्यान देने वाले समस्याओं को नजरंदाज करते हैं। हालांकि अब डीएम का रवैया देखने के बाद सोमवार को व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की उम्मीद है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular