अजमेर के होटल में लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए। डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे आग लगी थी। तेजी से फैलती आग की चपेट में बच्चा आ गया। मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। वह मामूली रूप से झुलसा है। इसके अलावा चार अन्य लोग भी झुलस
.
जेएलएन अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार मौतों की पुष्टि की है।
रास्ता संकरा, बचाव कार्य में परेशानी होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है। इसलिए बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकलकर्मियों की भी तबीयत बिगड़ गई है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और जाता मौजूद है।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट होटल पांच मंजिला है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के बाद 1 मासूम सहित 5 लोगों को JLN हॉस्पिटल पहुंचाया जा चुका है।
धमाके के साथ लगी आग प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कलोसिया ने बताया- AC फटने की आवाज आई थी। मैं और मेरी पत्नी भागकर बाहर आ गए थे। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को बुलाया। फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद आई थी। हमने बाहर से कांच तोड़े। एक महिला ने अपने बच्चे को ऊपर से मेरी गोद में फेंका। वह भी कूदने लगी तो हमने मना किया। एक अन्य युवक भी खिड़की से कूद गया। उसके सिर में चोटें आई हैं।
PHOTOS में देखिए आग…
तस्वीर, उस वक्त की है जब धमाके की आवाज के साथ आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने बाहर आकर देखा तो चौंक गए। होटल आग से घिरा था।

संकरी गली होने के कारण फायर कर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।

आग लगने के कुछ ही देर बाद भीड़ जुट गई। एक-एक कर झुलसे हुए लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

मौके पर कलेक्टर लोकबंधु, एडीएम सीटी गजेंद्र सिंह राठौड़, एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ भी मौजूद हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…