विराट कोहली
Virat Kohli Records: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम लगातार दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। वहीं, मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त हो चुका है। ग्रुप-ए से सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने वाली दोनों टीमें यानी भारत और न्यूजीलैंड अब अपने तीसरे और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ये मुकाबला 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों का लक्ष्य जीत के साथ ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान के खिलाफ किया था कमाल
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में एक बार फिर विराट कोहली पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था। कोहली ने 111 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा था। ये उनके वनडे करियर का 51वां शतक था जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से 82वां शतक आया। इस मैच में उन्होंने नाबाद शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाई थी। साथ ही फील्डिंग में भी कमाल किया था। उन्होंने 2 शानदार कैच पकड़ते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन का बहुत बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त किया था।
दरअसल, कोहली पाकिस्तान के खुशदिल शाह और नसीम शाह का कैच लेने के साथ ही भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अजहरुद्दीन के 156 कैच का रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली के नाम अब वनडे क्रिकेट में 158 कैच हो गए हैं। भारतीय टीम अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में कोहली के पास राहुल द्रविड़ का कीर्तिमान ध्वस्त करने का सुनहरा मौका होगा।
कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ के नाम 509 मैचों में 334 कैच दर्ज हैं। वहीं, कोहली 547 मैचों में 333 कैच लपक चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 कैच लेते ही किंग कोहली राहुल द्रविड़ का सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है। उन्होंने 652 मैचों में 440 कैच लपके।
यह भी पढ़ें:
टूट गया 991 विकेट लेने वाले महान गेंदबाज का महाकीर्तिमान, अंग्रेज बॉलर ने रच दिया नया इतिहास
Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, 2 कीवी गेंदबाजों ने कर दिया ऐसा
Latest Cricket News