हादसे में ट्रक ड्राइवर की हुई मौत।
बिलासपुर-कोरबा नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ट्रक चालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
.
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली क्षेत्र के ग्राम उड़ागी निवासी अजित कुमार खुसरो (27) ट्रक ड्राइवर था। वह ट्रक क्रमांक CG 10 AA 1313 को लेकर निकला था। रतनपुर बाइपास रोड स्थित अंधिरयारीपारा में वह ट्रक खड़ी कर नीचे उतरा था।
ट्रक से उतरते ही ड्राइवर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर।
ट्रक से उतरते ही अज्ञात वाहन ने कुचला
अभी वह ट्रक से उतर कर किनारे पैदल चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में उसके पेट सहित नीचे का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लाश देखकर लोगों ने पुलिस को दी सूचना
जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय वहां कोई नहीं था। कुछ देर बाद ढाबा के पास मौजूद लोगों ने खून से लथपथ शव को देखकर पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग टीम को घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपी चालक की जानकारी जुटा रही है।