Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeमहाराष्ट्रअठावले बोले-अखिलेश ने बुलडोजर गोरखपुर भेजा तो हम इटावा भेजेंगे: आगरा...

अठावले बोले-अखिलेश ने बुलडोजर गोरखपुर भेजा तो हम इटावा भेजेंगे: आगरा में केंद्रीय मंत्री ने कहा- रेपिस्टों को जनता के बीच फांसी दी जाए – Agra News


केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले सोमवार को आगरा में थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। अठावले ने कहा- अखिलेश का गोरखपुर बुलडोजर भेजने का सपना पूरा नहीं होगा। अगर अखिलेश ने बुलडोजर भेजा तो वहां पर पहले से हमारा एक और बुलडोजर खड़ा मिलेगा। उस बुलडोजर

.

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी का बुलडोजर गुंडागर्दी करने वालों पर चला है। हम जाति और धर्म देखकर काम नहीं करते। मंत्री ने रेप की घटनाओं पर कहा- बलात्कारियों को जनता के बीच फांसी मिलनी चाहिए।

ये बातें रामदास अठावले ने आगरा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। वह यहां सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के चिंतन शिविर में शामिल होने आए थे।

रामदास अठावले ने कहा- हम अपनी पार्टी का यूपी में विस्तार करेंगे।

एनकाउंटर पर राहुल गांधी झूठ बोल रहे केंद्रीय राज्यमंत्री ने सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव एनकाउंटर का जिक्र किया। राहुल गांधी को टारगेट करते हुए उन्होंने कहा- उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है। राहुल गांधी एनकाउंटर पर झूठ बोल रहे हैं। वे जानबूझकर जाति विशेष मुद्दा उठाते हैं। सोची समझी रणनीति के तहत यूपी को टारगेट करते हैं। जबकि कोलकाता और अन्य राज्यों में हो रहे अपराध पर वह कुछ नहीं बोलते। हम लोग राहुल गांधी की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

कांग्रेस-सपा समेत विपक्ष ने संविधान बदलने का दुष्प्रचार कर यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान किया, जबकि पीएम मोदी ने सरकार बनने के बाद बाबा साहब के संविधान को माथा टेक कर शपथ ली। उन्होंने बाबा साहब के दिल्ली स्थित घर को इंटरनेशनल सेंटर बनाया। महाराष्ट्र में इंदु मील को खरीद कर वहां बाबा साहब की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ऊंची 350 फीट की प्रतिमा को स्थापित कराया। 140 करोड़ भारतीयों को पीएम मोदी अपना परिवार मानते हैं, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मोदी जी के खिलाफ दुष्प्रचार कर जनता को भ्रमित करते हैं।

रामदास अठावले ने कहा, हमारी सरकार जाति और धर्म देखकर काम नहीं करती।

रामदास अठावले ने कहा, हमारी सरकार जाति और धर्म देखकर काम नहीं करती।

यूपी में सियासी जमीन तलाश रहे अठावले अठावले ने 2027 विधानसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया (RPI) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आगरा और प्रदेश में अपना विस्तार करेगी। हम यूपी में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।

प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की सरकार में भी हमारी पार्टी के चार मंत्री व विधायक रहें हैं। जिस प्रकार यूपी में NDA के अपना दल, सुभासपा आदि घटक हैं, RPI भी इसी प्रकार NDA का हिस्सा बनेगी। हम यूपी में दलित वोट बैंक को अपने साथ जोड़कर बसपा का विकल्प बन सकते हैं।

हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेंगे उन्होंने हरियाणा चुनाव में 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग को वापस लेने की बात कही। कहा कि वहां पर उनकी पार्टी चुनाव नहीं लडे़गी। इसके अलावा रेसलर विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने पर कहा- विनेश फोगाट की हार तय है।

ब्लात्कारियों को जनता के बीच दी जाए फांसी केंद्रीय मंत्री ने महिला सुरक्षा पर कहा, हमारी सरकार इस विषय पर काफी गंभीर है। फांसी देने का कानून बना है। मगर, लोगों की मानसिकता में बदलाव नहीं आ रहा। ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए। 6 माह में कोर्ट का फैसला आए और दोषियों को जनता के बीच में ले जाकर फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर भाजपा और गठबंधन की सरकार है, वो सामाजिक न्याय देने में अव्वल हैं।

यह भी पढ़ें:-

कालिंदी एक्सप्रेस पलटाने की साजिश, IB-ATS पहुंचीं:ट्रैक पर सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पेट्रोल-बारूद मिला; 6 संदिग्ध हिरासत में, जमातियों की जांच

कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। अनवर-कासगंज रूट पर रविवार देर शाम यह घटना हुई। कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकरा गई। सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular