Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeबिजनेसअडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 79% बढ़ा: रेवेन्यू...

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का चौथी तिमाही में मुनाफा 79% बढ़ा: रेवेन्यू बढ़कर ₹6,375 करोड़ रहा, 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 20% चढ़ा


मुंबई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की चौथी तिमाही में कुल कमाई यानी टोटल इनकम 6,596 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 36% ज्यादा है। कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 6,375 करोड़ रुपए रहा। वहीं जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 5,412 करोड़ रुपए और टोटल टैक्स 287 करोड़ रुपए रहा।

टोटल इनकम में से खर्च, टैक्स और अन्य खर्चे घटा दें, तो कंपनी को चौथी तिमाही में 647 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 79% बढ़ा है। यानी कंपनी की कमाई के साथ मुनाफा भी बढ़ा है। अडाणी एनर्जी ने गुरुवार (24 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या रहा?

अगर आपके पास अडाणी एनर्जी के शेयर हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 0.80 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को भी मंजूरी दी है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं।

Q4FY25 में अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा 79% बढ़ा

सालाना आधार पर

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंसFY25 (जनवरी-मार्च)FY24 (जनवरी-मार्च)चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹6,375₹4,707

35.44%

अदर इनकम₹222₹148

50%

टोटल इनकम₹6,596₹4,85535.86%
टोटल खर्च₹54,12₹4,35924.16%
टोटल टैक्स₹287₹16969.82%
नेट प्रॉफिट₹647₹36179.22%

तिमाही आधार पर

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंसFY25 (जनवरी-मार्च)FY25 (अक्टूबर-दिसंबर)चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹6,375₹5,830

9.35%

अदर इनकम₹222₹170

30.59%

टोटल इनकम₹6,596₹6,0009.93%
टोटल खर्च₹5,412₹4,9768.76%

टोटल टैक्स

₹287₹(-66)—%
नेट प्रॉफिट₹647₹56115.33%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

FY24 के मुकाबले FY25 में अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का मुनाफा 7% कम हुआ

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंसवित्त वर्ष 2025वित्त वर्ष 2024चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू₹23,767₹16,607

43.11%

अदर इनकम₹679₹610

11.31%

टोटल इनकम₹24,447₹17,21841.99%
टोटल खर्च₹20,525₹14,97937.03%

टोटल टैक्स

₹179₹580-69.14%
नेट प्रॉफिट₹1,060₹1,137-6.77%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में है।

बीते एक साल में शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

रिजल्ट के बाद अडाणी एनर्जी का शेयर आज 2.58% की तेजी के साथ 963 रुपए पर बंद हुआ। अडाणी एनर्जी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 7.5% रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीने में शेयर 17% चढ़ा है। वहीं 6 महीने में 2% गिरा है।

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो कंपनी का शेयर 20% बढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 8% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.16 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर ट्रांसमिशन कंपनी है AESL

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को पहले अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। इसकी स्थापना 2015 में हुई थी। ये भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर ट्रांसमिशन कंपनी है।

इसकी ट्रांसफॉर्मेशन कैपेसिटी 84,100 MVA है। यह हाई-वोल्टेज एसी और डीसी ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों को ऑपरेट करती है। इसमें 4950 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी और एमडी अनिल सरदाना हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular