Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
Homeबिहारअतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर: सुपौल के निर्मली...

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर: सुपौल के निर्मली में दर्जनों अस्थाई घर-दुकान पर कार्रवाई, यातायात में हो रही थी परेशानी – Supaul News



सुपौल के नगर पंचायत निर्मली में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई की। इस अभियान का नेतृत्व निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह ने किया। जिसमें दर्जनों अस्थाई घर और दुकानें हटवाई गई।

.

अतिक्रमण से यातायात में हो रही परेशान

अभियान में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहे। प्रशासन के अनुसार पश्चिमी रिंग बांध के किनारे 100 फीट चौड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से घर और दुकानें बना ली है। सड़क किनारे सामानों का भंडारण होने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे न केवल जाम की समस्या बढ़ गई थी, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई थी।

जमीन खाली करने की दी थी चेतावनी

इससे पहले अंचलाधिकारी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी की अवहेलना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटवाया। अभियान के प्रथम चरण में अनुमंडल कार्यालय निर्मली के पास से सिपाही चौक तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।

सीओ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण के मामले में सख्त है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक है और इसमें किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular