कोटपा एक्ट के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में नोडल अधिकारियों की टीम ने सिगरेट और तंबाकू की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बस स्टैण्ड स्थित दुकानों पर बिना चेतावनी के बिकने वाले तंबाकू को सीज कर चालान काटा।
.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि नगर के अशोका भोजनालय और शिव शंकर भोजनालय पर अनधिकृत रूप से ग्राहकों को सिगरेट बेची जा रही थी। नोडल अधिकारियों की टीम ने सिगरेट जब्त कर विक्रेताओं के चालान काटे और सिगरेट संग्रहण नहीं करने की समझाइश दी।
यह कार्रवाई डॉ. नेहा मंसोरिया, डॉ. अनिशा आईजक और पुलिस आरक्षक अभिलाषा राजपूत ने की गई।