व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गौरव कुमार सिंह ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सचिव पर पैसों की मांग का आरोप लगाया।
नगर परिषद ने बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन के पास से 16 दुकानों को हटा दिया। यह कार्रवाई न्यायालय प्रबंधक के 19 फरवरी के आदेश पर की गई।
.
नगर परिषद ने पहले सभी दुकानदारों को नोटिस दिया था। जब तय समय तक दुकानें नहीं हटीं, तो पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर कार्रवाई की गई।
दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 25-30 सालों से यहां अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे। उनका आरोप है कि पूरी सड़क पर अतिक्रमण है, लेकिन साजिश के तहत सिर्फ उनकी दुकानों को निशाना बनाया गया।
वकील ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव पर पैसे मांगने का आरोप लगाया
व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता गौरव कुमार सिंह ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सचिव पर पैसों की मांग का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पैसे न देने पर दुकानें हटाई जा रही हैं।
अधिवक्ता संघ के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने इन आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने अवैध तरीके से भवन पर कब्जा कर रखा था। उनका आरोप है कि अधिवक्ता गौरव सिंह इन दुकानों से लाखों रुपए कमा रहे हैं।
सचिव के अनुसार, दुकानों की वजह से सड़क पर जाम लगता था। अब यहां पार्क और पार्किंग बनाई जाएगी। इससे अधिवक्ता संघ के सामने की सड़क अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी।