Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeछत्तीसगढअधूरे पथवे को देख भड़की आयुक्त और महापौर: महापौर के वार्ड...

अधूरे पथवे को देख भड़की आयुक्त और महापौर: महापौर के वार्ड में पहुंची निरीक्षण करने, एजेंसी को लगाई जमकर फटकार – durg-bhilai News



रिसाली निगम की आयुक्त और महापौर वार्ड का निरीक्षण करते हुए

भिलाई के रिसाली नगर निगम की आयुक्त मोनिका वर्मा ने सोमवार को वहां की महापौर शशि सिन्हा के वार्ड का निरीक्षण करने पहुंच गई। वो वहां की बदहाल हालत को देखकर दंग रह गई। उन्होंने देखा कि एक पथवे अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया। इस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को

.

रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा वार्ड-9 में वन विभाग द्वारा तैयार कृष्ण कुंज को देखने पहुंची थीं। यहीं पर निगम द्वारा एक पथवे का निर्माण किया जा रहा है। जिस ठेकेदार को यह काम दिया गया है वो आधा अधूरा पथवे बनाकर छोड़ दिया है। इस दौरान आयुक्त के साथ महापौर शशि सिन्हा भी मौजूद थीं। दोनों ने यह देखकर नाराजगी जाहिर की।

आयुक्त ने तुरंत निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को बुलाया उन्होने उसे दिखा कि किस तरह उसने वहां केवल पेवर ब्लॉक को बिछाकर छोड़ दिया है उसे सीमेंट से लॉक नहीं किया। इससे वहां का पेवर ब्लॉक उखड़ रहा है। आयुक्क ती नाराजगी को देखकर महापौर भी नाराजगी जताने लगई। उन्होने ठेकेदार को कहा कि वो तुरंत पेवर ब्लॉक को सीमेंट से लॉक करके काम पूरा करे।

इसके बाद आयुक्त ने वार्ड 8 और 10 का भी भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ पार्षद चन्द्रभान सिंह ठाकुर, जमुना ठाकुर, वार्ड के प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

बीएसपी के स्वास्थ्य विभाग को किया तलब

आयुक्त मोनिका वर्मा ने निरीक्षण के दौारन देखा कि उनके निर्देश के बाद भी वार्ड 10 में जीवीपी प्वाइंट खत्म नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब किया। आयुक्त ने बीएसपी मार्केट में बनने वाले मार्डन टायलेट निर्माण में होने वाले विलंब को लेकर पार्षद से स्थल चयन प्रक्रिया शीघ्र करने का अनुरोध किया। उन्होंने दशहरा मैदान का में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular