गुजरात18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनंत अंबानी 10 अप्रैल को द्वारका में ही अपना जन्मदिन मनाएंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी पदयात्रा कर रहें है। अपने 30वें जन्मदिन से पहले अंबानी गुजरात के जामनगर से भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका तक का 140 किलोमीटर का सफर पैदल ही कर रहें हैं। अनंत ने अपनी यात्रा 28 मार्च को जामनगर के मोती खावड़ी से शुरू की थी। आज उनकी यात्रा का पांचवा दिन है। अंबानी को द्वारका पहुंचने में 2-4 दिन और लग सकते हैं।

अनंत अंबानी और उनके परिवार की भगवान द्वारकाधीश में गहरी आस्था है।
युवा भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें – अनंत अंबानी
अनंत अंबानी 10 अप्रैल को द्वारकाधीश मंदिर में प्रार्थना और प्रसाद के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे। मीडिया से बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि वे हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करते है।
उन्होंने कहा, “यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले पांच दिनों से चल रही है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें । वह काम बिना किसी बाधा के जरूर पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है।”

रात में यात्रा करते है, ताकि लोगों को दिक्कत न हो
अनंत अंबानी की सिक्योरिटी भी उनके साथ है। उनकी पैदल यात्रा से रास्ते में ट्रैफिक या लोगो को कोई और दिक्कत नहीं हो इसलिए अनंत अंबानी रात में ही सफर करते है। एक दिन में वह लगभग 10 से 15 किलोमीटर चलते हैं।
दोस्त भी शामिल हुए, द्वारकाधीश के जयघोष लगाते बढ़ते है
इस पदयात्रा में अनंत अंबानी के दोस्त भी शामिल हुए है। मंडला में सभी ‘जय द्वारकाधीश’ के नारे लगाते और भजन गाते आगे बढ़ते हैं। अनंत को देखने के लिए लोग की भीड़ भी इकट्ठा हो रही है। इस दौरान लोगों को अनंत अंबानी के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा जा सकता है।

वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट वनतारा के लिए सुर्खियों में रहे
अनंत अंबानी ने पिछले साल राधिका मर्चेंट के साथ शादी की थी। पिछले काफी समय वह अपने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े वनतारा के लिए सुर्खियों में है। अब अनंत अंबानी एक बार फिर से जगत मंदिर की यात्रा के लिए चर्चा में हैं। 27 फरवरी को, वनतारा को भारत सरकार ने ‘कॉर्पोरेट’ श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के योगदान को दिखाता है। यह वनतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और देखभाल करता है।

अनंत अंबानी का वनतारा वन्यजीव संरक्षण के लिए काम करता है। इसे प्राणी मित्र राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
—————–
ये खबर भी पढ़ें..
कॉमर्शियल सिलेंडर ₹44.50 तक सस्ता हुआ:कार खरीदना हुआ महंगा, यूनिफाइड पेंशन स्कीम शुरू; 1 अप्रैल से हुए 10 बड़े बदलाव

नया महीना यानी अप्रैल अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। अब 12 लाख रुपए तक की कमाई पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा आज से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा की गाड़ियों के दाम बढ़ गए हैं।