Saturday, April 5, 2025
Saturday, April 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअनंत नगर योजना में पहले दिन आए 1108 आवेदन: CM योगी...

अनंत नगर योजना में पहले दिन आए 1108 आवेदन: CM योगी आदित्यनाथ ने किया था योजना को लॉन्च – Lucknow News



मोहान रोड पर अनंत नगर योजना की लॉन्चिंग के दिन ही शुक्रवार को 1108 लोगों ने भूखंडों के लिए आवेदन किया। LDA की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया। अफसरों के अनुसार इसमें से 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया। उधर, योजना की लॉन्चिंग के दौरान अनंत न

.

पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण अनंत नगर योजना में प्लॉट लॉटरी के जरिए। योजना में पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है। इस योजना के साथ ही एक इंटीग्रेटेड टाउन प्लानिंग के तहत एजुकेशन हब स्थापित करने के लिए 100 एकड़ की जमीन आरक्षित की गई है। योजना के अंतर्गत हाईराइज अपार्टमेंट से साथ प्लॉट भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी योजना के अंतर्गत की गई है। प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक, टेक्निकल एजुकेशन से लेकर मेडिकल एजुकेशन के लिए एक बेहतरीन सुविधा योजना में होगी। एक ही इंटीग्रेटेड परिसर में सुविधाएं लोगों को मिलेगी।

एक नजर में योजना

  • – इस योजना में लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में आवासीय योजना प्रस्तावित की गई है।
  • – डेढ़ लाख लोगों को इसमें आवासीय सुविधा मिलेगी।
  • – इसमें 10 हजार फ्लैट्स का निर्माण 60 प्लॉट्स में करने का प्रावधान किया गया है।
  • – ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों के लिए आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है।
  • – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी 3 हजार आवास निर्माण की सुविधा यहां उपलब्ध होगी।
  • – 100 एकड़ में एडुटेक सिटी का भी विकास करना योजना में प्रस्तावित किया गया है।
  • – 4 हजार आवासीय भूखंडों में 20 हजार लोगों को आवासीय सुविधा तथा 130 एकड़ भूमि में पार्क का विकास भी इस आवासीय स्कीम में प्रस्तावित है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular