शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र के मौजमपुर के पास 28 सितंबर को हुए हादसे का वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो पैदल जा रहे किसानों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल
.
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों व्यक्ति किसान सम्मान निधी योजना के तहत मिले पैसे निकालने के बाद घर लौट रहे थे। पैदल चलते वक्त बरेली की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने पहले एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसके बाद कार ने दूसरे व्यक्ति को भी टक्कर मार दी, जिसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की भयावहता को देखते हुए घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है।
कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्हें कई महीनों बाद किसान सम्मान निधी के पैसे मिले थे और वे जरूरतमंद थे, इसलिए पैसे निकालने आए थे। लेकिन हादसे ने उनके परिवारों को गहरा आघात पहुंचाया है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर मारने के बाद वह काफी आगे जाकर रुकी। हादसे के बाद से ही स्थानीय लोग उस स्थान पर बेहद सतर्क हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।