औरंगाबाद के नगर थानाक्षेत्र में जसोईया मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए।
.
घायलों की पहचान सत्येंद्र नगर मोहल्ले के संजीत कुमार और उनकी मां अंतरा कुंवर के रूप में हुई। एनटीपीसी के सुरक्षा प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह ने घटना की जानकारी परिजन को दी। एनएचआई की एंबुलेंस से दोनों घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया।
ट्रक के बारे में पता लगाया जा रहा
परिजन ने बताया कि संजीत डाल्टनगंज के पोस्ट ऑफिस में काम करते हैं। वह छुट्टी पर घर आए थे। दोनों मां-बेटे बाइक से ओबरा के तारा टोले कुशा गांव जा रहे थे। सड़क पार करते समय अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। नगर थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरार ट्रक का पता लगाया जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।