Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeदेशअनिल विज बोले-बड़ौली इस्तीफा दें: कहा-गैंगरेप का आरोपी महिलाओं की मीटिंग...

अनिल विज बोले-बड़ौली इस्तीफा दें: कहा-गैंगरेप का आरोपी महिलाओं की मीटिंग कैसे ले सकता है; सैनी की कमी टाइम आने पर बताऊंगा – Rohtak News


हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज।

हरियाणा के बिजली एवं ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज ने रविवार को लगातार तीसरे दिन अपनी ही सरकार के मुखिया सीएम नायब सिंह सैनी पर हमला बोला। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ-साथ हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली को भी निशाने पर ले लिया।

.

रविवार को सोनीपत पहुंचे अनिल विज ने कहा कि मोहनलाल बड़ौली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस पर IPC की धारा-376 (महिला से गैंगरेप) के आरोप हों, वह महिलाओं की मीटिंग किस तरह ले सकता है। अब हम यह तो कह नहीं सकते कि महिलाओं को BJP से बैन कर दिया गया है। हम तो महिलाओं को 30% बढ़ा रहे हैं। ऐसे में धारा-376 का आरोपी शख्स प्रदेशाध्यक्ष नहीं रह सकता।

विज ने कहा- हमारे बड़े-बड़े नेताओं पर भी आरोप लगे थे। आडवाणी पर भी आरोप लगे थे, उनका नाम आया था और उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था। मोहनलाल बडोली उनसे बड़े तो नहीं हैं। उनका त्यागपत्र दे देना चाहिए। मेरा यह मानना है कि पार्टी की पवित्रता, सिद्धांत को बनाए रखने के लिए बड़ौली को तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए। वह बातें उनकी, मानें या ना मानें।

विज ने कहा कि बड़ौली खुद को निर्दोष बता रहे। गवाह ने भी यही कहा लेकिन जब तक पुलिस निर्दोष साबित नहीं कर लेती, तब तक पद से त्यागपत्र देना चाहिए।

विज ने CM नायब सैनी को लेकर कहा कि अगर उनके नेतृत्व में कोई कमी है तो टाइम आने पर बताएंगे। विज ने यह भी क्लियर किया कि वह इस्तीफा देने के लिए नहीं बल्कि दिलवाने के लिए बने हैं।

रोहतक में अनिल विज ने अधिकारियों को कहा कि बिजली की शिकायत 4 घंटे में निपटानी होगी। 24 घंटे से ज्यादा हुई तो कर्मचारी पर कार्रवाई करो।

रोहतक बिजली घर में रेड की, लाइनमैन पर कार्रवाई करने को कहा

रविवार दोपहर अनिल विज ने रोहतक के बिजली घर में रेड कर दी। वहां वे शिकायत ऑफिस में जाकर लोगों की कंप्लेंट चेक करने लगे। दरअसल, विज को एक कार्यक्रम में शिकायत मिली थी कि गली के बीच में ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। जिसके बाद उन्होंने चेकिंग कर डाली।

यहां उन्होंने लोगों से फोन पर बात की कि उनकी शिकायत दूर हुई या नहीं। तब गांव मोरखेड़ी के व्यक्ति ने कहा कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अनिल विज ने SE को लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा।

बिजली घर में पहुंचकर लोगों की शिकायत के बारे में जांच करते अनिल विज।

बिजली घर में पहुंचकर लोगों की शिकायत के बारे में जांच करते अनिल विज।

इस दौरान अधिकारी तर्क देने लगे तो विज भड़क गए। उन्होंने कहा- मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। मैं फील्ड का आदमी हूं, AC में बैठने वाला नहीं। मैंने सारी जिंदगी धूप में बिताई है। मुझे एक-एक चीज का पता है। मैं अनिल विज हूं, मैं तो इनकी लाइन ही काट दूंगा। लोगों का काम पहले होना चाहिए।

अनिल विज ने एसई को निर्देश दिए कि जो शिकायत 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं होती, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए। साथ ही 24 घंटे में भी शिकायत का समाधान नहीं होने पर संबंधित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

कर्मचारियों से लोगों की शिकायत के बारे में पूछताछ करते अनिल विज।

कर्मचारियों से लोगों की शिकायत के बारे में पूछताछ करते अनिल विज।

इससे पहले रोहतक में कार्यक्रम के दौरान फिर उनकी अपनी ही BJP सरकार से नाराजगी नजर आई। विज ने कहा कि CM नायब सैनी मंत्रियों की बात सुनें और सरकार को ठीक से चलाएं। जब मैं कह रहा हूं कि सीएम सुनें और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं।

ऐसे में उनका इशारा प्रदेश की अफसरशाही की तरफ समझा जा रहा है। विज ने इस दौरान मंत्रीपद छोड़ने, अंबाला में DC को बदलने और CM न बन पाने की टीस समेत सभी सवालों के खुलकर जवाब दिए।

संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर अनिल विज का स्वागत करते मंदिर कमेटी सदस्य

संकट मोचन मंदिर पहुंचने पर अनिल विज का स्वागत करते मंदिर कमेटी सदस्य

अनिल विज की कहीं 5 अहम बातें..

1.मंत्री पद छीनना चाहें तो छीन लें विज ने यह भी कहा कि CM चाहें तो मेरा मंत्रीपद समेत सब कुछ छीन सकते हैं लेकिन सिनियोरिटी और विधायकी नहीं छीन सकते। विज ने मंत्रीपद छोड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वैसे भी मैंने मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधाएं नहीं ले रखीं। मैंने कोठी नहीं ली। सिर्फ कार है। वर्करों ने कहा कि कार छीनेंगे तो हम लेकर दे देंगे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

2. 100 दिन बाद DC बदलने से फर्क नहीं विज ने 100 दिन बाद अंबाला के DC पार्थ गुप्ता को हटाने पर भी नाखुशी जाहिर की। विज ने कहा- सरकार के 100 दिन होने के बाद डीसी बदले या ना बदले, कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने चुनाव जीतने के बाद ही खुले मंच से कहा था कि चुनाव में अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया है।

3. मुझे तो मंत्री ने कहा था, अधिकारी नहीं सुन रहे मंत्री श्याम सिंह राणा के ‘हमारी तो चलती है’ के जवाब में विज ने कहा कि अच्छी बात है जो उनकी चलने लगी है, श्याम सिंह राणा ने 10 दिन पहले ही फोन पर कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी मेरी नहीं सुन रहे, आप फोन कर दो। अब उनकी चलने लगी तो अच्छा है। हम तो यही चाहते हैं कि सरकार ठीक से चले।

4. CM न बनने की टीस पर बोले, कभी पद नहीं मांगा विज से पूछा गया कि क्या उनके मन में कोई टीस है कि वह मुख्यमंत्री नहीं बन सके। इस पर विज ने कहा कि मैंने कभी मांगा नहीं, कभी चाहा नहीं और कभी कहा नहीं और न कभी कहूंगा।

मंदिर में जाते हुए मंत्री अनिल विज।

मंदिर में जाते हुए मंत्री अनिल विज।

मैने पढ़ा, कांग्रेस की लिस्ट में कुछ गद्दारों को लिया अनिल विज ने बजट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता। बुरे आदमी को हर चीज बुरी नजर आती है। पहले पढ़ो, फिर बोलो। कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ा है कि कुछ गद्दारों को ले लिया है। आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है।

केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केजरीवाल झूठों का सरदार है। झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने का प्रयास किया, जो कानूनन अपराध है। दिल्ली तो बदल गई और भाजपा की सरकार बनेगी। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और अभी बरी नहीं हुआ, केवल जमानत हुई है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं सौंपेगी।

हरियाणा रोडवेज को बनाएंगे नंबर वन अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में बड़े बदलाव किए हैं। बस पास करने में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन ला रहे हैं। टूरिज्म विभाग से एग्रीमेंट किया है ताकि यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सके।

इलेक्ट्रिक बसों को लेकर कहा कि सरकारी बस हैं और रोडवेज की बस हैं। रोडवेज के लिए ट्रैकिंग एप बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बस के बारे में जानकारी मिल सकेगी। रोडवेज को नंबर वन बनाकर देंगे। रेलवे कॉर्पोरेशन के आधार पर रोडवेज कॉर्पोरेशन बनाने की योजना भी चल रही है।

***************************

मंत्री अनिल विज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अनिल विज का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला पुष्पा स्टाइल, बोले- मेरी आत्मा की आवाज दबा नहीं सकते

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्पा स्टाइल दिखाते अनिल विज।

अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुष्पा स्टाइल दिखाते अनिल विज।

हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला DC पार्थ गुप्ता के तबादले के बाद पुष्पा मूवी का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टाइल दिखाया है। शनिवार को अंबाला में विज मीडिया से बात कर रहे थे।

विज ने जब पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया तो कहा- ”मैं कुछ नहीं बोलता, मेरी क्या हैसियत है। मैं जो बोलता हूं, आत्मा से बोलता हूं और आत्मा की आवाज को दबाया नहीं जा सकता”। (पढ़ें पूरी खबर)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular