आग ने जंगल के कई पेड़ों को चपेट में लिया।
अनूपपुर-अमरकंटक मार्ग स्थित किरर घाट के जंगल में महुआ बीनने गए ग्रामीणों की लापरवाही से आग लग गई है। 21 अप्रैल को लगी यह आग अब एक किलोमीटर के क्षेत्र में फैल चुकी है। वन विभाग को राहगीरों से आग की सूचना मिली। देर शाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। रात के का
.
घटना सोमवार को हुई जब ग्रामीण महुआ बीनने जंगल में गए थे। उन्होंने महुआ के पेड़ों के पास आग जलाई। यह आग धीरे-धीरे एक किमी के क्षेत्र में फैल गई। आग का विकराल रूप देख राहगीरों ने वन विभाग को सूचित किया। इसके बाद वन विभाग लगातार आग पर काबू पाने के लिए कोशिश कर रहा है।
किरर घाट के जंगल आग भड़कते हुए।
चचाई से बुलाई दूसरी दमकल
अनूपपुर रेंजर स्वर्ण गौरव सिंह ने बताया है कि आग को काबू में करने के लिए अनूपपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। पानी खत्म होने पर चचाई से दूसरी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। वर्तमान में वन विभाग के 15-20 कर्मचारी सीमित संसाधनों के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।